जहानाबाद (नगर): रतनी फरीदपुर प्रखंड के सिकंदरपुर, भगवानपुर, मेवाबाजार, बेलदारी विगहा, सावन विगहा समेत आधे दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने कोनहारा बांध में रेगुलेटर निर्माण की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी से मिले. इससे पूर्व ग्रामीणों का जत्था परिसदन में जाकर स्थानीय विधायक अभिराम शर्मा से मुलाकात की तथा बांध पर रेगुलेटर निर्माण के साथ-साथ महादलित टोलों में नाली व गली निर्माण की मांग की. विधायक द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझा कर उन्हें जिला पदाधिकारी से मिलने समाहरणालय भेज दिया गया. बैंड-बाजे की धुन पर ग्रामीण परिसदन से निकल विकास की मांग करते हुए समाहरणालय पहुंचे. करीब छह दर्जन से अधिक की संख्या में रहे ग्रामीण बैंड-बाजे के साथ समाहरणालय पहुंच अपनी बात जिला पदाधिकारी तक पहुंचाया.
जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल से मिल उनकी मांगों से संबंधित ज्ञापन लिया तथा उन्हें आश्वास्त किया कि विकास का कार्य प्रत्येक टोलों पर होगा. इसके लिए ग्रामीणों को दौड़ने की आवश्यकता नहीं है. प्रशासन खुद महादलित टोलों पर पहुंच उसका विकास करेगा. जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में कल्पनाथ कुमार, महादेव सिंह, राम राज सिंह, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, कृष्णा ठाकुर, रामस्वरूप महतो आदि शामिल थे.