35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सड़कों पर लगा महाजाम

परेशानी. लग्न को लेकर वाहनों व लोगों की बढ़ी आवाजाही से ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था लग्न को लेकर इन दिनों शहर में वाहनों व लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गयी है. बाजारों में खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ भी काफी बढ़ गयी है. इस कारण आज शहर में महाजाम की स्थिति बनी रही. स्थानीय […]

परेशानी. लग्न को लेकर वाहनों व लोगों की बढ़ी आवाजाही से ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था
लग्न को लेकर इन दिनों शहर में वाहनों व लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गयी है. बाजारों में खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ भी काफी बढ़ गयी है.
इस कारण आज शहर में महाजाम की स्थिति बनी रही. स्थानीय अरवल मोड़ के समीप जहानाबाद-अरवल पथ पर स्थित रेलवे पुलिया के नीचे सुबह से जाम लगने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह दोपहर बाद तक बना रहा. अरवल मोड़ से उत्तर में शिवशंकर सिनेमा हॉल तथा दक्षिण में दरधा पुल तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. कड़कड़ाती धूप में जाम में फंसे स्कूली छात्र भूख व प्यास से व्याकुल थे. इस दौरान पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त दिख रही थी. हालांकि जाम हटाने के लिए पुलिसकर्मी काफी मशक्कत कर रहे थे, परंतु एक तरफ जाम हटता नहीं, कि दूसरे तरफ फिर से लग जा रहा था.
जहानाबाद (सदर) : लग्न को लेकर सोमवार को शहर में महाजाम लगा. इसकी वजह से सोमवार को शहरवासी दिन भर परेशान रहे तथा कड़ी धूप में झुलसते रहे. स्थानीय अरवल मोड़ के समीप जहानाबाद-अरवल पथ पर स्थित रेलवे पुलिया के नीचे सुबह से जाम लगने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह दोपहर बाद तक बना रहा. रेलवे पुलिया के नीचे लगे जाम की वजह से अरवल मोड़ के समीप ट्रैफिक सिस्टम बिल्कुल ही ध्वस्त हो गयी. अरवल मोड़ से उत्तर में शिवशंकर सिनेमा हॉल तथा दक्षिण में दरधा पुल तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही.
वहीं, अरवल मोड़ से लेकर रेलवे पुलिया तक जाम इस कदर लगा था कि रेलवे पुल से लेकर भागीरथ विगहा गांव तक दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. रेलवे पुल को पार करने में एक-एक वाहन को दो से तीन घंटे का समय लग रहा था.
जाम इस कदर लगा था कि लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. दोपहर में जाम में दर्जन भर स्कूली वाहन भी फंस गये. कड़कड़ाती धूप में जाम में फंसे स्कूली छात्र भूख व प्यास से व्याकुल दिख रहे थे. वहीं, जाम में फंसे दोपहिया चालकों को कड़कड़ाती धूप ने हालत खराब कर दी. जाम के कारण एनएच 83 तथा एनएच 110 की स्थिति विकट बनी बनी हुई थी. शादी-विवाह के मौसम के कारण बाजारों में काफी भीड़ रहती है.
इस कारण दिन भर जाम लगा रहता है. एनएच 83 एवं एनएच 110 के अलावा शहर के मलहचक मोड़, शिवाजी पथ, अस्पताल रोड तथा निचली रोड में भी दिन भर जाम लगा रहा. जाम हटाने को लेकर पुलिस दिन भर मशक्कत करती रही. एक ओर से जाम हटाया जाता, तो दूसरी ओर पुन: जाम लग जा रहा था. बाद में पुलिस ने वन-वे करा कर एक-एक वाहनों को निकलवाया. तब जाकर दोपहर बाद जाम हटा, जिससे शहरवासियों को राहत मिली.
नाली की उड़ाही की मांग : रेलवे पुल के दोनों ओर की नाली जाम है. कई दिनों से नाली की उड़ाही नहीं होने की वजह से सड़कों पर नाली का पानी बह रहा है, जिसके कारण लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से बंद पड़े नाले को शीघ्र उड़ाही कराने की मांग की है.
पुल के नीचे जमा है नाली का पानी
रेलवे पुलिया की चौड़ाई कम रहने की वजह से शादी-विवाह के इस मौसम में रेलवे पुल के नीचे रोजाना जाम लगा रहता है. साथ ही रेलवे पुल के नीचे नाली का पानी जमा है, जिसके कारण दोपहिया चालकों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें