Advertisement
हवलदार के घर लाखों की डकैती
पांच की संख्या में रहे हथियारबंद डकैतों ने सीढ़ी के सहारे घर में किया प्रवेश सोसाइटी से हट कर मकान बनाने का खामियाजा आये दिन लोगों को ङोलना पड़ रहा है. सुनसान जगहों पर मकान बना कर रहना शहर में खतरे से खाली नहीं रहा. इन जगहों को लुटेरे आसानी से अपना सॉफ्ट टारगेट बनाते […]
पांच की संख्या में रहे हथियारबंद डकैतों ने सीढ़ी के सहारे घर में किया प्रवेश
सोसाइटी से हट कर मकान बनाने का खामियाजा आये दिन लोगों को ङोलना पड़ रहा है. सुनसान जगहों पर मकान बना कर रहना शहर में खतरे से खाली नहीं रहा. इन जगहों को लुटेरे आसानी से अपना सॉफ्ट टारगेट बनाते हैं. इलाके की रेकी करना यहां काफी आसान है, नतीजा मौके की तलाश कर लुटेरे दस्तक देते हैं.
इस बीच अगर हो-हल्ला से लोगों की नींद खुल गयी, तो लुटेरों को यहां से निकलने में परेशानी नहीं होती. वहीं, पुलिस को अगर तुरंत घटना की सूचना भी मिल जाये, तो पगडंडी के सहारे उन्हें यहां पहुंच पाना काफी मुश्किल होता है. इस घटना के बाद लोग सोचने को विवश हैं कि आमलोग की सुरक्षा करनेवाले का घर ही सुरक्षित नहीं रहा, तो लोगों के घरों का क्या होगा?
पांच हजार नगद, सोने का चैन, कान की बालियां समेत अन्य जेवरात की लूट
झारखंड में हैं तैनात, आदर्श नगर कॉलोनी में बना रखा है घर
जहानाबाद : शहर के कोर्ट एरिया से पश्चिम आदर्श नगर कॉलोनी में बीती रात हथियार बंद डकैतों ने एक हवलदार के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना देर रात करीब 12 बजे की है. चार-पांच की संख्या में रहे हथियार बंद डकैत घर के बाहर बांस की सीढ़ी लगा कर घुस गये तथा हथियार का भय दिखा कर घर के एक ही कमरे में सो रहे गृहस्वामी हवलदार संजय शर्मा की पत्नी, मां और दो बच्चों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद डकैतों ने कहा कि घर में जो हथियार रखा है, उसे निकाल कर जल्द दे दो, वरना जान चली जायेगी.
डकैतों के कब्जे में रहे लोगों ने कहा कि मेरे घर में कोई हथियार नहीं है, तब वे सभी कमरों में घुस कर तलाशी लेने लगे. घर में रखे गोदरेज से पांच हजार रुपये नगद, सोने का चैन, कान की बालियां, अन्य जेवरात व महंगे कपड़े निकाल लिये. वहीं, बक्से और ट्रंक से भी कपड़े निकाल लिये और घर का दरवाजा खोल कर चलते बने. जाते-जाते डकैतों ने कहा कि अब घर का दरवाजा बंद कर लो, अब बगल वाले के यहां लूटपाट करेंगे.
मगर वारदात के बाद मुहल्ले में हो-हल्ला मच गया, जिससे डकैत भाग निकले. बताते चलें कि गृहस्वामी संजय शर्मा गया जिले के मेन गांव के निवासी हैं, जो फिलहाल झारखंड पुलिस में हवलदार हैं.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात की. गृहस्वामी की पत्नी ने नगर थाने में घटना की लिखित सूचना दी है. वहीं नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि घटना घटी है, शीघ्र ही अपराधियों को खोज निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement