जहानाबाद (नगर) : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित सद्भावना पखवारा संपन्न हो गया. सद्भावना पखवारा के समापन अवसर पर केंद्र के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कार्यालय प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने किया.
उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जाति, संप्रदाय, क्षेत्र,धर्म, भाषा का भेद्भाव किये बिना सभी भारतवासी भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएं. उन्होंने कहा कि सद्भावना पखवारा के तहत सभी प्रखंडों में पौधारोपण, सद्भावना रैली, संगोष्ठी, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लबों के माध्यम से किया गया.
भाषण प्रतियोगिता के क्रम में केंद्र ने राष्ट्रीय युवा कोर के बीच राष्ट्रीय एकता तथा राजीव गांधी का योगदान विषय पर प्रतियोगिता में शंकर ठाकुर, अवृश कुमार तथा कविता कुमारी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के लिए पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर वरीय समाजसेवी सुरेंद्र कुमार, रणधीर कुमार, देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, वैजनाथ शर्मा, सरोज कुमारी आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर सभी प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा कोर मेंटर युवा क्लब, सक्रिय युवा क्लब की भूमिका महत्वपूर्ण रही.