35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपोचालक कर रहे मनमानी

ग्रामीण रूटों पर वाहनों की कमी से यात्रियों को हो रही परेशानी जहानाबाद (नगर) : लग्न की शुरुआत होते ही सड़कों से यात्री वाहन गायब हो गये हैं. इससे यात्रियों को घर-बाहर जाने के लिए तमाम तरह की परेशानियां आ रही हैं. लोगों को गाड़ियों के इंतजार में घंटों सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है. […]

ग्रामीण रूटों पर वाहनों की कमी से यात्रियों को हो रही परेशानी
जहानाबाद (नगर) : लग्न की शुरुआत होते ही सड़कों से यात्री वाहन गायब हो गये हैं. इससे यात्रियों को घर-बाहर जाने के लिए तमाम तरह की परेशानियां आ रही हैं. लोगों को गाड़ियों के इंतजार में घंटों सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है.
बड़ी मशक्कत के बाद कोई गाड़ी मिल भी गयी, तो उसपर पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती है. ऐसे में यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर यात्र करने को विवश हो रहे हैं.
बताया जाता है कि पटना-गया रूट के अलावा ग्रामीण इलाकों में रोजाना करीब 200 छोटे-बड़े यात्री वाहन मुख्यालय से चलाये जाते हैं, जबकि शादी-विवाह के मौसम में संख्या काफी कम गयी है. फिलहाल 30 से 40 गाड़ियां ही चल रही है. घोषी, हुलासगंज, बंधुगंज, मोदनगंज, काको, रतनी-फरीदपुर, कुर्था, किंजर, मखदुमपुर, शकूराबाद और टेहटा आदि जगहों पर जाने के लिए फिलहाल टेंपो ही एकमात्र विकल्प बचा है, जिससे यात्र करना काफी महंगा है.
क्या कहते हैं लोग
लग्न के कारण वाहनों की बुकिंग से यह स्थिति बनी हुई है. यात्रियों को अभी छोटे वाहनों का ही सहारा लेना पड़ेगा. इस महीने के बाद हालात सुधर जायेंगे.
राकेश कुमार, वाहन मालिक
शादी-विवाह के मौसम में ऐसी परेशानी हो जाती है. वाहनों की कमी के कारण आम लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ती है.
राजेश कुमार, वाहन मालिक
आम दिनों के मुकाबले अभी सड़क पर कम यात्री वाहन दिख रहे हैं. सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद बड़ी मुश्किल से घर जाने के लिए एक-दो गाड़ी मिलती है.
सुजीत कुमार, यात्री
घर से बाहर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है. कई जरूरी काम अटक गये हैं. अधिक पैसा खर्च कर टेंपो रिजर्व कर मैं अपना काम निबटा रहा हूं.
रतन कुमार सिंह, यात्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें