28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाचक दिखेंगे धराउत व ओकरी

सांसद आदर्श ग्राम विकास के लिए बनेगा डेवलपमेंट प्लान! जल्द ही साकार होगा सांसद आदर्श ग्राम पंचायतों के विकास का सपना. सौभाग्य है जिले का जहां एक नहीं बल्कि दो सांसदों ने अलग-अलग दो ग्राम पंचायतों को गोद लिया है. और खुशनसीब हैं वे जिनका पंचायत सितंबर 2016 में मॉडल पंचायत का रूप लेगा. इन […]

सांसद आदर्श ग्राम विकास के लिए बनेगा डेवलपमेंट प्लान!
जल्द ही साकार होगा सांसद आदर्श ग्राम पंचायतों के विकास का सपना. सौभाग्य है जिले का जहां एक नहीं बल्कि दो सांसदों ने अलग-अलग दो ग्राम पंचायतों को गोद लिया है. और खुशनसीब हैं वे जिनका पंचायत सितंबर 2016 में मॉडल पंचायत का रूप लेगा. इन पंचायतों के अंदर आनेवाले हर गांव-कसबे का विकास होना तय है, जिसका खाका तैयार किया जा रहा है.
जहानाबाद (नगर) : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित जिले की धराउत एवं ओकरी पंचायत में विकास के लिए विलेज डेवलपमेंट प्लान बनेगा. इसके लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को सरकार से प्राप्त फॉर्मेट उपलब्ध कराये गये हैं.
आदर्श ग्राम पंचायतों के विकास की योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए शनिवार को डीएम आदित्य कुमार दास ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
अधिकारियों को बताया गया कि इन पंचायतों में केंद्र व राज्य सरकार की शत-प्रतिशत योजनाओं को हर हाल में पूरा कराया जायेगा.
डीएम ने मौजूद अधिकारियों को यह भी कहा कि इन दो पंचायतों में योजनाओं को पूरा कराने के लिए सरकार ने समय सीमा निर्धारित कर रखी है. हर हाल में हमें इसी अवधि के अंदर विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाना होगा. सितंबर, 2016 तक इन पंचायतों को चकाचक कर दिया जायेगा. यहां सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी ताकि यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़े.
समाहरणालय में आयोजित बैठक के दौरान विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये फॉर्मेट को पदाधिकारियों के बीच वितरित किया गया. उन्हें निर्देश दिया गया कि 24 अप्रैल तक अपने-अपने विभागों से संबंधित सर्वे कर उपलब्ध कराये गये फॉर्मेट में रिपोर्ट जमा कराएं.
बैठक में डीएम ने बताया कि इन पंचायतों में सड़क, सिंचाई, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, दूरसंचार, बाल विकास परियोजना, सोशल डेवलपमेंट, जन वितरण, बैंकिंग, जलस्रोत, कृषि, भूमि आदि से संबंधित सर्वे रिपोर्ट जमा करायी जायेगी.
इसी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पंचायतों के विकास के लिए योजनाएं तैयार की जायेंगी. इन्हीं तैयार योजनाओं के आधार पर पंचायत का सर्वागीण विकास होगा. डीएम ने बताया कि विलेज डेवलपमेंट प्लान के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त करने जिले के दो अधिकारी रांची जायेंगे. रांची में 21 से 23 अप्रैल तक सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित पंचायतों के विकास की चर्चा होगी. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी के अलावे सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें