मूल्यांकन व शिक्षण कार्य का विरोध जारी रखेगा माध्यमिक शिक्षक संघ
जहानाबाद (नगर) : स्थानीय गौतम बुद्ध इंटर स्तरीय विद्यालय में योगदान देने आये शिक्षक के चेहरे पर माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने कालिख पोत दी. शिक्षक जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय, माछिल में कार्यरत हैं.
वे मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य में योगदान देने विद्यालय आये थे. इसी दौरान मूल्यांकन कार्य तथा शिक्षण कार्य का विरोध कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गयी. घटना के दौरान संघ के सदस्यों का कहना था कि समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर संघ आंदोलनरत है.
संघ द्वारा शिक्षण कार्य तथा मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार की घोषणा की गयी है. बावजूद इसके कुछ शिक्षक मूल्यांकन कार्य में शामिल होना चाहते हैं, जिसे संघ द्वारा सफल नहीं होने दिया जायेगा. मालूम हो कि मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल से आरंभ होना था. इसके लिए संबंधित शिक्षकों को योगदान देना था. मूल्यांकन कार्य में लगाये गये शिक्षक अपने विद्यालय से विरमित हो गये हैं. ऐसे में वे योगदान करने मूल्यांकन केंद्र इंटर स्तरीय विद्यालय गौतम बुद्ध पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि समान वेतनमान की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 15 अप्रैल से धरना दिया जा रहा है.
हड़ताल से विद्यालयों में पठन-पाठन ध्वस्त : आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक डॉ चंद्रभूषण शर्मा ने सरकार से समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की जारी हड़ताल को समाप्त कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल की वजह से विद्यालयों में पठन-पाठन ध्वस्त है. इसलिए नियोजित शिक्षकों से सरकार सम्मानजनक समझौता कर हड़ताल समाप्त कराये, ताकि पठन-पाठन सही ढंग से हो सके.
क्या कहती हैं एचएम
15 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य आरंभ होना था, लेकिन अभी तक काफी कम संख्या में शिक्षकों द्वारा योगदान दिया गया है. अभी कॉपी भी नहीं आयी है. ऐसे में मूल्यांकन कार्य में विलंब हो सकता है.
सियामणी देवी