19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 केंद्रों पर 477 छात्र छात्राओं ने दी परीक्षा

जहानाबाद (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के दौरान अहिंदी भाषी छात्रों की रद्द राष्ट्रभाषा हिंदी की पुनर्परीक्षा गुरुवार को की गयी. जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित अहिंदी भाषी छात्रों की राष्ट्रभाषा उर्दू की परीक्षा में 477 परीक्षार्थी शामिल हुए. हालांकि सात परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. […]

जहानाबाद (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के दौरान अहिंदी भाषी छात्रों की रद्द राष्ट्रभाषा हिंदी की पुनर्परीक्षा गुरुवार को की गयी. जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित अहिंदी भाषी छात्रों की राष्ट्रभाषा उर्दू की परीक्षा में 477 परीक्षार्थी शामिल हुए. हालांकि सात परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में आयोजित हुई.
इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह सक्रिय रहा तथा विभाग के अधिकारी केंद्रों पर घूम-घूम कर कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन का जायजा लेते रहे. मालूम हो कि यह परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के कारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्थगित कर दी गयी थी. गुरुवार को आयोजित परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी निर्धारित समय से घंटों पहले ही केंद्र पर पहुंच गये थे, जिन्हें कड़ी जांच पड़ताल के उपरांत ही केंद्र के अंदर जाने की इजाजत दी गयी. परीक्षा के दौरान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान भी तैनात रहे.
तृतीय भाषा हिंदी की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई : कुर्था (अरवल). बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विगत दिनों आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में उर्दूभाषी के लिए द्वितीय भाषा की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी, जिसकी आज गुरुवार को कुर्था के दो केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. जगदेव कॉलेज केंद्र पर 75 छात्राएं उपस्थित हुईं, जबकि कुर्था उच्च विद्यालय केंद्र पर 84 छात्र शामिल उपस्थित हुए. वहीं, कुर्था उच्च विद्यालय में केंद्राधीक्षक मनोज कुमार कमल व जगदेव कॉलेज परीक्षा केंद्र पर रामस्वरूप पासवान को केंद्राधीक्षक बनाया गया. उड़नदस्ता के रूप में बीडीओ विवेक कुमार व कुर्था पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार थे. दोनों केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई.
अरवल में 690 परीक्षार्थी हुए शामिल : अरवल. विगत दिनों आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में उर्दूभाषी के लिए द्वितीय भाषा की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी, जिसकी पुनर्परीक्षा जिले के आठ केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा पूर्व निर्धारित समयानुसार सभी केंद्रों पर प्रथम पाली में ली गयी.
इस दौरान जिले के सभी केंद्रों पर 700 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, लेकिन 690 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. 10 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए. परीक्षा के दौरान डीएम के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, केंद्रों पर परीक्षा के दौरान पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी नियुक्त थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें