27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम हो रही बारिश से राजाबाजार बना नरक

जहानाबाद (सदर) : राजाबाजार में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से सड़कों पर नाली का पानी पहले से ही जमा था लेकिन रविवार की सुबह एवं रात्रि में हुई बेमौसम बारिश से स्थिति और गंभीर हो गयी. राजाबाजार में सड़कों पर नाली का पानी फैल जाने से लोगों को पैदल चलना भी […]

जहानाबाद (सदर) : राजाबाजार में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से सड़कों पर नाली का पानी पहले से ही जमा था लेकिन रविवार की सुबह एवं रात्रि में हुई बेमौसम बारिश से स्थिति और गंभीर हो गयी. राजाबाजार में सड़कों पर नाली का पानी फैल जाने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
रेलवे अंडरपास के मरम्मत कार्य को लेकर राजाबाजार के लोग पहले से ही परेशान थे तथा लोग दरधा नदी में बने डायवर्सन से होकर आ-जा रहे थे. ऐसे में बेमौसम हुई बारिश के बाद डायवर्सन की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. कई जगहों पर पानी जमा हो गया है तथा कई स्थान कीचड़ से पटे हैं तथा इससे फिसलन भी हो गये हैं. नतीजा डायवर्सन से गुजरने वाले छोटे वाहन के चालकों एवं दोपहिया चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, राजाबाजार मुहल्ले के अधिकतर गलियों व सड़कों पर नाली का पानी जमा है तथा गली व सड़क कीचड़ से पटे हैं. इससे लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें