जहानाबाद (नगर) : मुखिया द्वारा गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने का विरोध करने से गुस्साये ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय में मुखिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांव में शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की.
ग्रामीणों की मांग पर कार्यपालक अभियंता ने एक सप्ताह के अंदर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया. काको प्रखंड के अमथुआ पंचायत अंतर्गत धरहरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली कार्यालय पहुंच कर पंचायत के मुखिया के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार किया.
ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत की मुखिया प्रमीला देवी द्वारा गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने का विरोध किया गया था तथा विभाग के पदाधिकारियों को बताया गया था कि ग्रामीण बिजली बिल नहीं देंगे, जिसके कारण ग्रामीण बिजली से वंचित रह गये. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद के नेतृत्व में बिजली कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से मिल कर गांव में बिजली पहुंचाने की गुहार लगायी, जिसके बाद कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर गांव में बिजली पहुंचा दी जायेगी. इसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये.