जहानाबाद (नगर) : इनौस का कार्यकर्ता कन्वेंशन काको प्रखंड के दमुहा स्थित पंचायत भवन सभागार में संपन्न हुआ. इस दौरान संगठन के जिला सचिव संतोष केसरी ने कहा कि प्रदेश की नीतीश सरकार हर पंचायत में हाइस्कूल खोलने की घोषणा क ई वर्ष पूर्व कर चुकी है, लेकिन सरकार के कथनी व करनी में काफी फर्क देखने को मिल रहा है.
शिक्षा के प्रति सरकार कितनी गंभीर है, यह साफ-साफ पता चलता है. समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग को लेकर इनौस लंबे समय से संघर्षरत है, लेकिन सरकार इस ज्वलंत मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है. नेताओं ने कहा कि जिले में बिजली उपभोक्ताओं को फर्जी बिल भेज कर परेशान किया जा रहा है तथा कार्यालय में उपभोक्ताओं की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. पूरे प्रदेश में गरीबों का नाम बड़े पैमाने पर बीपीएल सूची से हटाया जा रहा है.
इन तमाम मुद्दों को लेकर नौ अप्रैल को डीएम के समक्ष युवाओं का प्रदर्शन होगा. कन्वेंशन के माध्यम से 15 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी, जिसका अध्यक्ष विकास कुमार व सचिव किशोर कुमार को चुना गया. कन्वेंशन को दमुहा पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार, किशोर प्रसाद, राजेश कुमार, राजू कुमार आदि ने संबोधित किया.