Advertisement
ऑटो पर सवार किसान से लूटपाट
जहानाबाद : बीती रात लुटेरों ने नगर थाना क्षेत्र के बैरागीबाग गांव के समीप ऑटो से जा रहे एक किसान से 21 हजार रुपये छीन लिये . हाटी गांव निवासी किसान देवेंद्र शर्मा मसूर बेच कर नकद रकम व्यापारी से लेकर अपने गांव जा रहा था. अस्पताल मोड़ स्थित टेम्पो स्टैंड से ही तीन की […]
जहानाबाद : बीती रात लुटेरों ने नगर थाना क्षेत्र के बैरागीबाग गांव के समीप ऑटो से जा रहे एक किसान से 21 हजार रुपये छीन लिये . हाटी गांव निवासी किसान देवेंद्र शर्मा मसूर बेच कर नकद रकम व्यापारी से लेकर अपने गांव जा रहा था. अस्पताल मोड़ स्थित टेम्पो स्टैंड से ही तीन की संख्या में रहे लुटेरे किसान की रेकी कर रहा था. जिस टेंपो पर सवार होकर किसान घर जाने के लिये बैठा, उसी टेंपो पर ये तीनों लूटेरे भी बैठ गये.
जैसे ही ऑटो शहर से बाहर निकली तभी वैरागीबाग हनुमान मंदिर के समीप लूटेरों ने ऑटो चालक को टेंपू रोकने को कहा, मगर ड्राइवर सुनसान जगह पर टेम्पो न रोक कर गति और तेज कर दी. तभी लुटेरों द्वारा ऑटो चालक के साथ मारपीट कर टेंपो रोकवायी और उस पर सवार किसान का कॉलर पकड़ उसे खींच लिया. सड़क के किनारे गेहूं के खेत में ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए पॉकेट से नगदी 21 हजार रुपये छीन लिये. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर जा कर मामले की पड़ताल की. किसान ने एक लुटेरे की पहचान भी कर ली है. नगर थाने में एक नामजद समेत तीन के खिलाफ छीनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement