31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रम फैलाने में माहिर हैं नीतीश : कुशवाहा

जहानाबाद (सदर) : नीतीश कुमार का बहुत बड़ा मायाजाल है– उनके जैसा मायावी राजनीतिज्ञ ढ़ूढ़ने से भी नहीं मिलेगा. भ्रम फैलाने के वे माहिर खिलाड़ी हैं. लोगों के बीच भ्रम फैला कर सत्ता की कुरसी पर वे काबिज हैं. देर से ही सही, जनता अब उन्हें बखूबी समझ चुकी है. उक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता […]

जहानाबाद (सदर) : नीतीश कुमार का बहुत बड़ा मायाजाल हैउनके जैसा मायावी राजनीतिज्ञ ढ़ूढ़ने से भी नहीं मिलेगा. भ्रम फैलाने के वे माहिर खिलाड़ी हैं. लोगों के बीच भ्रम फैला कर सत्ता की कुरसी पर वे काबिज हैं. देर से ही सही, जनता अब उन्हें बखूबी समझ चुकी है.

उक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि हम लोग भी उनकी पार्टी में थे. जब मैंने कार्यकर्ताओं के हित की बात की, तो उन्होंने कहा कि आपको राज्यसभा दे दिया गया है.

शांति से रहिए. इसके बाद मैंने कहा कि कार्यकर्ताओं की शहादत पर सांसद बने रहना अच्छी बात नहीं है और खुद की परवाह कर, कार्यकर्ताओं के मानसम्मान की खातिर मैंने इस्तीफा दे दिया. नीतीश कुमार ने सभी को ठगा. चाहे नेता हों, या जनता. नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों, सवर्णो, महादलितों अति पिछड़ा, पिछड़ा सभी को ठगने का काम किया.

वहीं पूर्व सांसद सह लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अरूण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार चाटुकारों से घिर गये हैं. आज उनके पार्टी के सांसद विधायक की बात डीएम एसपी नहीं सुनते हैं. ऐसे सांसद विधायक को पार्टी छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कमजोर जनप्रतिनिधियों का परिणाम है कि आज हमीद नगर बांध का पानी पुनपुन जा रहा है और कुर्था एवं जहानाबाद में सिंचाई केअभाव में पटवन नहीं हो रहा. उदेरास्थान का पानी भी नालंदा जा रहा है और घोसी के किसान उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जहानाबाद के सांसद रहते हुए मैंने जो विकास की लकीर खींची थी, मेरे उत्तराधिकारी उसे छूने में असफल रहे. विधान पार्षद संजीव श्याम ने कहा कि यह सरकार संवेदनहीन हो गयी है. सेना की शहादत पर भी इनके मंत्री बयानबाजी कर उनके परिजनों को अपमानित कर रहे हैं. सरकार ने नियोजित शिक्षकों को अपमानित किया है. सम्मेलन का उद्घाटन लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की, जबकि संचालन अरवल के जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने किया. सम्मेलन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, महासचिव संजय वर्मा, विज्ञान स्वरूप सिंह, युवा नेता अभिषेक कुमार, शंभु कुशवाहा, नून हसन आजाद, मनोज यादव, शिव कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, पिंटू कुशवाहा, प्रो. चंद्रभूषण शर्मा उर्फ भोला जी, राम भवन कुशवाहा, अविनाश कुमार समेत कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिरकत की. सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ता अपने नेता की आगवानी करने जिले की सीमा पर जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें