21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी को मिला इंदिरा आवास का लाभ

जहानाबाद (नगर) : इंदिरा आवास का सही लाभार्थी इंतजार करता रह गया और गलत व फर्जी व्यक्ति को लाभ मिल गया. यह मामला काको प्रखंड क्षेत्र के सुलेमानपुर पंचायत अंतर्गत महमदपुर गांव का है. ग्रामीण कमल मोची की पत्नी लालमुनी देवी ने इस संबंध में जनता दरबार में शिकायत की है तथा मामले की जांच […]

जहानाबाद (नगर) : इंदिरा आवास का सही लाभार्थी इंतजार करता रह गया और गलत व फर्जी व्यक्ति को लाभ मिल गया. यह मामला काको प्रखंड क्षेत्र के सुलेमानपुर पंचायत अंतर्गत महमदपुर गांव का है. ग्रामीण कमल मोची की पत्नी लालमुनी देवी ने इस संबंध में जनता दरबार में शिकायत की है तथा मामले की जांच कर इंदिरा आवास का लाभ देने की गुहार लगायी.

आवेदिका ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि इंदिरा आवास का सही लाभार्थी होने के बावजूद उसे लाभ नहीं मिला, जबकि एक गलत एवं फर्जी व्यक्ति को लाभ मिल गया. डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपविकास आयुक्त से इसकी जांच कराने को कहा. जनता के दरबार में डीएम कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जनता दरबार का लगाया गया. आम-अवाम की समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने तथा उन्हें सुलभतापूर्वक न्याय दिलाने के लिए आयोजित जनता दरबार में डीएम आदित्य कुमार दास ने 139 जन शिकायतों की सुनवाई की तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारी को मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.

जनता दरबार में मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के सुगांव से आये दर्जनों परिवारों ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने से संबंधित आवेदन दिया. वहीं, धान क्रय, राशन कार्ड बनाने तथा अनुकंपा का लाभ देने से संबंधित भी कई आवेदन जनता दरबार में आये. इसके अलावा राशन-केरोसिन, शिक्षा ऋण, योजनाओं की जांच से संबंधित भी आवेदन फरियादियों द्वारा दिया गया. डीएम ने सभी फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद संबंधित पदाधिकारी को शिकायतों के निष्पादन का निर्देश देते हुए उन्हें आवेदन सौंपा. जनता दरबार में एडीएम ज्ञानशंकर दास समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें