जहानाबाद (नगर) : मानव व्यापार मुक्त बिहार बनाने, मानव व्यापार को रोकने एवं इससे लड़ने के उद्देश्य से जिलास्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति की बैठक समाहरणालय में हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने समिति को मानव व्यापार से बचाये गये पीड़ितों को पुनर्वास कराना सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने मानव व्यापार को बढ़ावा देने, प्रेरित करने एवं मानव व्यापार की मांग को बढ़ाने का काम करते हैं, उन्हें दंडित किया जाये.
उन्होंने बताया कि मानव व्यापार विरोधी टास्क फोर्स मानव व्यापार को रोकने, अपराधियों को हिरासत में लेने एवं उन्हें सजा दिलाने में पुलिस की मदद करेंगी. उन्होंने विद्यालय, महाविद्यालय तथा यूथ क्लब के सदस्यों को इस विषय पर जागरूक करने की भी बात कहीं. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.