Advertisement
एक की हत्या, दो घायल
मखदुमपुर : थाने के गैरव गांव में पुरानी विवाद को लेकर सतेंद्र शर्मा की हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की संध्या उपेंद्र शर्मा अपने दालान पर दो अन्य लोगों के साथ भूंजा खा रहे थे. तभी इनके अपने गोतिया सात-आठ लोगों के साथ गड़ासा, फरसा व अन्य हथियारों के साथ आ […]
मखदुमपुर : थाने के गैरव गांव में पुरानी विवाद को लेकर सतेंद्र शर्मा की हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की संध्या उपेंद्र शर्मा अपने दालान पर दो अन्य लोगों के साथ भूंजा खा रहे थे.
तभी इनके अपने गोतिया सात-आठ लोगों के साथ गड़ासा, फरसा व अन्य हथियारों के साथ आ धमके तथा सतेंद्र शर्मा को टारगेट कर फरसा चला दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनको बचाने के क्रम में उनके साथ रहे बौरी गांव निवासी वेद शर्मा तथा गांव निवासी दीनानाथ शर्मा भी बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने सतेंद्र शर्मा को मृत घोषित कर दिया.
दो अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. सतेंद्र शर्मा की मौत की खबर मिलते ही लोगों ने अस्पताल के समीप पटना-गया मुख्य पथ को जाम कर दिया तथा हमलावर की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement