जहानाबाद(नगर) : जिला सृजन दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय बस स्टैंडमें यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुबेर चंद सिंह ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी. चालकों को यह बताया गया कि कैसे दुर्घटना रहित वाहन का परिचालन किया जा सकता है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वाहन हमेशा पार्किग स्थल पर ही खड़ी करें. यत्र–तत्र वाहन खड़ा करने पर दंड के भागी होंगे. जेबरा क्रॉसिंग पर वाहन धीमी गति से चलाये. शहरी क्षेत्र में गति सीमा 20 किलो मीटर प्रति घंटा से अधिक न रखें. स्कूल, अस्पताल, सरकारी कार्यालय तथा महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करें.
दोपहिया वाहन चालक हमेशा हेमलेट का उपयोग करें एवं ट्रिपल लोड न चले. वाहन को सही दिशा में चलाये. टैम्पो चालक अगली सीट पर पैसेंजर न बैठाये साथ ही टैम्पो के अंदर म्यूजिक न बजाएं. बस चालक स्टैंड से निकलने के बाद शहर की सड़कों पर गाड़ी खड़ा न करे अन्यथा दंड के भागी होंगे.
बस की छत पर यात्री को न बैठायें सभी वाहन चालक गाड़ी से संबंधित मान्य कागजात अपने साथ रखे. साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि न करे.