हथियार, डायरी, बैंक की पासबुक समेत अन्य सामान बरामद
जहानाबाद : पुलिस ने एरिया कमांडर समेत पांच माओवादियों को हथियार के साथ शकुराबाद थाने के रुस्तमचक (मुरगियाचक) से गिरफ्तार किया.
इनके पास से दो कट्टे, नौ गोलियां, तीन मोबाइल फोन, डायरी, पासबुक, केरोसिन बोरी, माचिस एवं फोन नंबर लिखे कागजात बरामद हुए हैं. पक ड़े गये लोगों में माओवादी एरिया कमांडर रवींद्र उर्फ डॉक्टर परसबिगहा थाना क्षेत्र के काजीयाना डिहरी गांव निवासी छोटन यादव का पुत्र है.
वहीं, अन्य लोगों में एरिया सब कमांडर राजू उर्फ संतोष, दरहेटा (कुर्था) बबन पासवान एवं अनिल पासवान, कल्पा थाने के शकरगंज गांव निवासी राजेश्वर पासवान का पुत्र है. दोनों सगे भाई भी हैं. वहीं, कुलदीप दास उर्फ मदन उर्फ फुट्टल राम कुर्था थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी बताये जाते हैं.