Advertisement
पुलिस के नाम पर वसूली करनेवाला गया जेल
जहानाबाद : एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो पुलिस के नाम पर कर रहा है अवैध वसूली. सूचना के बाद एसपी अनसूईया रण सिंह साहू ने एएसपी अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी. विगत चार दिनों से पुलिस उस शख्स की रेकी […]
जहानाबाद : एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो पुलिस के नाम पर कर रहा है अवैध वसूली. सूचना के बाद एसपी अनसूईया रण सिंह साहू ने एएसपी अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी.
विगत चार दिनों से पुलिस उस शख्स की रेकी करने में लगी थी. बुधवार की दोपहर पता चला कि उक्त शख्स कड़ौना ओपी क्षेत्र के कनौदी धर्म कांटा के समीप कोयला लदे एक ट्रक से पुलिस के नाम पर एक हजार रुपये प्रति गाड़ी वसूली कर रहा है.
सिविल ड्रेस में एएसपी जब वहां अकेले पहुंचे, तो उक्त रंगदार ने अपनी बगैर नंबर की सफारी गाड़ी बगल में लगा रखी थी और ट्रक ड्राइवर से रुपये ले रहा था. पुलिस ने जब खुद को गाड़ी मालिक बता कर पूछा कि पैसा किसके नाम पर लिया जा रहा है, तो तपाक-सा जवाब मिला कि एसपी को रुपया पहुंचाना होता है. पैसा नहीं दोगे, तो गाड़ी थाने में लगवा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement