Advertisement
कैंसर पीड़ित विक्रम को है मदद की आस
काठीकुंड : काठीकुंड प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित धनियापहाड़ी गांव का 55 वर्षीय विक्रम मुमरू मुंह के कैंसर से ग्रसित है. साल भर पहले विक्रम के ठुड्डी पर घाव हो गया था. परिवार वाले कभी जड़ी-बूटी तो कभी यहां वहां काम चलाऊ इलाज कराते रहे. पर घाव बढ़ता देख परिवार वाले ने काठीकुंड […]
काठीकुंड : काठीकुंड प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित धनियापहाड़ी गांव का 55 वर्षीय विक्रम मुमरू मुंह के कैंसर से ग्रसित है. साल भर पहले विक्रम के ठुड्डी पर घाव हो गया था.
परिवार वाले कभी जड़ी-बूटी तो कभी यहां वहां काम चलाऊ इलाज कराते रहे. पर घाव बढ़ता देख परिवार वाले ने काठीकुंड में चिकित्सक से जांच करायी. जहां पता चला कि विक्रम को कैंसर है. आनन-फानन में विक्रम को कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल ले गये. जहां कैंसर की इस बीमारी के इलाज के लिए 3,00,000 रुपये के खर्च आने की बात कही गयी. पेशे से मजदूर अब तक 30 हजार रुपये तक खर्च कर चुके हैं.
परिवार में विक्रम और उसकी पत्नी के अलावा कोई नहीं है. भतीजा रूबीलाल मुमरू बताता है कि इतनी बड़ी रकम अचानक से लाना संभव नहीं. स्थानीय विधायक नलिन सोरेन से अच्छे अस्पताल में इलाज की मदद की मांग परिवारवालों ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement