जहानाबाद (नगर) : जिले में दुर्लभ पक्षी गरुड़ का बच्च मिला है. हुलासगंज प्रखंड के दावथू गांव स्थित महादेव मंदिर के समीप अवस्थित पीपल के विशाल वृक्ष से यह बच्च नीचे गिर गया था, जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वरीय उपसमाहर्ता ललित कुमार सिंह को दी गयी.
जानकारी मिलते ही पशु-पक्षी प्रेमी वरीय उपसमाहर्ता द्वारा उसे वहां से मंगवाया गया. जिस उन्होंने बताया कि गरुड़ का है तथा फॉरेस्टर से बात कर उसे वन विभाग में रखा गया. बच्चे को गुरुवार को संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना भेजा जायेगा. पर्यावरणविद एवं पशु-पक्षी प्रेमियों की मानें तो गरुड़ दुर्लभ पक्षी है.
अब यह दिखायी नहीं देता है. ऐसे में गरुड़ पक्षी का बच्च मिलना यह दर्शाता है कि यह अभी पूर्ण रूप से विलुप्त नहीं हुआ है. संख्या में काफी कमी होने के कारण वह नजर नहीं आता है. इस संबंध में वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि जैविक उद्यान के पदाधिकारी से बात हुई है. इस गरुड़ के बच्चे को जैविक उद्यान भेजा जायेगा.