4 करोड़ 11 लाख की लागत से बनेगा भवन
जहानाबाद : सरकार अल्पसंख्यक छात्राओं की शिक्षा के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए शहर में 4 करोड़ 11 लाख की लागत से महिला अल्पसंख्यक छात्रवास बनाया जायेगा. जल्द ही शहर में उपयुक्त जगह का चुनाव किया जा रहा है.
खास तौर से शिक्षा की अगर बात की जाये, तो प्रशासन अल्पसंख्यक छात्राओं को सरकारी आदेश के मद्देनजर हर तरीके क ी सुविधा उपलब्ध करायेगी. छात्रवास में पुस्तकालय, कॉमन रूम, मेस एवं कैं टीन समेत अन्य उपयोगी सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिला प्रशासन उक्त छात्रवास की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखेगा. छात्रवास में वार्डन, रसोइया, माली, स्वीपर सहित अन्य कर्मचारियों की भी भरती की जायेगी ताकि छात्रवास के रख-रखाव में कोई दिक्कत न आये. जिलाधिकारी आदित्य कुमार दास ने महिला अल्पसंख्यक छात्रवास बनाने की घोषणा के मद्देनजर कहा कि जिले में शैक्षणिक सुधार एवं शिक्षा का सर्वागीण विकास कैसे हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं.
छात्रवास में रहनेवाली अल्पसंख्यक छात्राओं में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा कैसे बढ़े इसके लिए भी प्रयास किये जायेंगे. समय-समय पर क्विज, प्रतियोगिता व अन्य शैक्षणिक प्रतियोगिता क ो आयोजित किया जायेगा ताकि छात्रवास में शैक्षणिक माहौल बना रहे और छात्राएं अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हों. जिले में शिक्षा का अलख जगाने के लिए यह एक बेहतर प्रयास होगा.