* चिकित्सक व कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप
जहानाबाद (नगर) : यह कितने शर्म की बात है कि सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज को इलाज के अभाव में निजी क्लिनिक में जाना पड़े. इलाज में लापरवाही बरतनेवाले चिकित्सक एवं कर्मियों को बख्सा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह कहना था जिला पदाधिकारी मो सोहैल का.
सदर अस्पताल में काको थाना खेत्र के महमदपुर गांव से घायलावस्था में इलाज कराने आये मरीजों के परिजनों द्वारा अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने की शिकायत किये जाने पर सदर अस्पताल पहुंचे डीएम ने डयूटी पर तैनात सभी चिकित्सकों की खोजबीन की तथा स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. इससे पूर्व आपसी विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज कराने सदर अस्पताल आये परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया.
इस दौरान परिजनों द्वारा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मी के साथ मारपीट की गयी, जिससे चिकित्सक व कर्मी भाग खड़े हुए. गुस्साये परिजनों ने सिविल सर्जन को ढूंढ़ते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे तथा वहां तैनात चतुर्थ वर्गीय कर्मी के साथ भी मारपीट की. इतना ही नहीं ओपीडी में तैनात एक चिकित्सक के साथ भी परिजनों ने बदसलूकी की तथा उन्हें घसीटते हुए इमरजेंसी में लाया.
इधर परिजनों के उग्र रूप को देखते हुए चिकित्सक व कर्मी के भाग जाने के बाद परिजन मरीज को लेकर निजी क्लिनिक में चले गये. हंगामे की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे डीएम तथा एसडीएम ने चिकित्सकों की जम कर क्लास लगायी. इसके बाद चिकित्सकों को बुला कर घायलों का इलाज कराया.