23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने किया एनएच 83 जाम

जहानाबाद (नगर) : गुरुवार की देर शाम आंबेडकर चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से हुई युवक की मौत की घटना से आक्रोशित उसके परिजनों ने मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अस्पताल गेट के समीप पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे परिजन मुआवजे की मांग […]

जहानाबाद (नगर) : गुरुवार की देर शाम आंबेडकर चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से हुई युवक की मौत की घटना से आक्रोशित उसके परिजनों ने मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अस्पताल गेट के समीप पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. साथ ही मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे.

सड़क पर उतरे परिजनों में शामिल महिलाएं काफी आक्रोशित थीं तथा वे साइकिल सवारों को भी सड़क से नहीं गुजरने दे रहीं थीं. सड़क जाम के दौरान कई वाहनों के शीशे भी तोड़े गये तथा साइकिल से हवा निकाली गयी. सड़क जाम के दौरान ही पटना से गया की ओर एक प्रशासन की गाड़ी जा रही थी. सड़क पर उतरे लोगों का गुस्सा उस पर उतरा तथा गाड़ी पर सवार प्रशासनिक पदाधिकारी से बदसलूकी की गयी. इतना ही नहीं गाड़ी पर प्रशासन का लगा बोर्ड तथा नंबर प्लेट तक नोच दिया गया.
आखिरकार पदाधिकारी को उलटे पांव भाग कर अपनी इज्जत बचानी पड़ी. सड़क जाम के दौरान महिलाएं इतनी आक्रोशित थीं कि वे किसी पर भी हाथ चलाने से बाज नहीं आ रही थीं. इस दौरान कई बाइक सवारों के साथ बकझक भी हुआ. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा उन्हें सड़क जाम समाप्त करने को राजी कराया. इस दौरान मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत सहायता राशि भी दी गयी.
सड़क जाम को देखते हुए प्रशासन द्वारा अस्पताल गेट के समीप काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी. जाम के कारण पटना-गया एन एच 83 पर एक घंटा यातायात बाधित रहा. मालूम हो कि गुरुवार की रात भी मृतक चंदन कुमार के परिजनों द्वारा अस्पताल गेट के समीप सड़क जाम किया गया था, जिसे अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें