* ग्रामीणों ने की शहरी फीडर से जोड़ने की मांग
जहानाबाद (नगर) : बभना को शहरी फीडर से जोड़ने की मांग को लेकर बभना के ग्रामीणों ने गांव के समीप एनएच 110 जाम कर दिया. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिये जाने के कारण जहानाबाद-अरवल तथा जहानाबाद-शकुराबाद कुर्था मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. सड़क पर उतरे ग्रामीण बभना को शहरी फीडर से जोड़ने की मांग कर रहे थे ताकि उन्हें निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सके.
ग्रामीणों का कहना था कि बभना गांव नगर पर्षद क्षेत्र में आता है. यह शहर का ही एक हिस्सा है. इसके बाद भी एक साजिश के तहत बभना को शहरी फीडर से अलग कर ग्रामीण फीडर से जोड़ दिया गया है. इस कारण ग्रामीणों के समक्ष बिजली संकट उत्पन्न हो गया है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से पेयजल संकट भी अन्याय हो गया है. गत कई दिनों से बिजली संकट झेल रहे ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि एक तो बभना को ग्रामीण फीडर से जोड़ दिया गया है.
ऊपर से बिजली बिल शहरी क्षेत्रवाला दिया जा रहा है. अगर बिजली ग्रामीण फीडर से मिलेगा, तो बिल भी ग्रामीण क्षेत्र वाला ही आना चाहिए. इतना ही नहीं ग्रामीणों का यह भी कहना था कि गांव के करीब दो सौ से अधिक लोगों ने बिजली का कनेक्शन के लिए शिविर में आवेदन दिया है. वे सभी ग्रामीण अपना आवेदन वापस ले लेंगे. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
लेकिन ग्रामीण शहरी फीडर से जोड़ने की मांग पर अड़े थे. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद आखिर दो घंटे के बाद ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार हुए. उसके बाद इस एनएच 110 पर यातायात बहाल हो सका.