जहानाबाद (सदर) : जिला पर्षद की जमीन पर दुकान बनाने का रास्ता साफ हो गया. जिला पर्षद की जमीन पर दुकान बनाने के लिए कमेटी बनाने को लेकर जिला पार्षदों के बीच चली आ रही रस्सा-कसी समाप्त हो गयी.
सर्वसम्मति से बैठक कर कमेटी का गठन कर दिया गया. जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में जिला पार्षदों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से दुकान बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया,जिसमें जिला पर्षद सत्येंद्र यादव, अनुराधा सिन्हा, भोली यादव, अनुज कुमार निराला, करी देवी एवं रेणु देवी को रखा गया. बैठक में जिला पर्षद की जमीन पर बननेवाले प्रशिक्षण भवन की राशि के योजना मद में खर्च करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में डीडीसी सुरेश प्रसाद साह, जिप उपाध्यक्ष रघुवर प्रसाद दिवाकर, जिप सदस्य सत्येंद्र यादव, सत्येंद्र चौधरी, अनुराधा सिन्हा, समरी देवी, रेणु देवी, भोली यादव, अनुज कुमार निराला समेत कई लोग मौजूद थे.