19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस पर याद किये गये डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

जहानाबाद. शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में निजी व सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर सर्वप्रथम प्रार्थना […]

जहानाबाद. शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में निजी व सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर सर्वप्रथम प्रार्थना सभा के बाद प्राचार्य डॉ दीन बंधु पाठक सहित तमाम शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि की. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर प्राचार्य पाठक ने छात्रों को शिक्षकों तथा महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. दूसरी ओर अपराह्न् में प्रधानमंत्री के सीधे संबोधन को छात्रों ने समाचार चैनल के माध्यम से देखा तथा संबोधन से उत्साहित होकर तालियां बजायीं. वहीं डीएवी विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक दिवस को अनोखे अंदाज में मनाया गया. इस दौरान प्राचार्य समेत शिक्षकों एवं कक्षा नायकों ने राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापन कार्य छात्रों के जिम्मे थे.

छात्र ही प्राचार्य एवं शिक्षक की भूमिका निभा रहे थे. इस मौके पर प्रार्थना सभा में चयनित शिक्षकों ने बच्चों की भांति प्रार्थना सभा के विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. इसमें बच्चों ने काफी आनंद उठाया. इस अवसर पर प्राचार्य ने शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के दायित्वों के प्रति समर्पण की भावना का आदर करते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया. इसी प्रकार मानस इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में स्कूल के चेयरमैन प्रो अरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर विजया बैंक की और से श्री सिन्हा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण हैं. उन्हें उचित सम्मान की आवश्यकता है. उनका स्थान गोविंद से बढ़ कर है. ऐसे में शिक्षकों को भी समाज में आदर्श प्रस्तुत करने की आवश्यकता है. बैंक प्रबंधक टोपो साहब ने कहा कि देश का निर्माण शिक्षक ही करते हैं. उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए. वहीं मानस विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक सम्मान सह शिक्षक छात्र संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन डॉ नवल किशोर ने की. इस मौके पर विद्यालय के तमाम शिक्षक व छात्र-छात्रएं उपस्थित थीं. वहीं शांतिकुंज पब्लिक स्कूल में प्राचार्य प्रियशंकर कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. पीपीएम स्कूल में प्राचार्य सुदर्शन शर्मा के नेतृत्व में शारदा निकेतन विद्यालय में प्रबंधक संजय कुमार के नेतृत्व में, डीवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय की अध्यक्ष संगीता कुमारी एवं सचिव अंजु कुमारी के नेतृत्व में, सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में विद्यालय के निदेशक सुभाष प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर पौधारोपन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
इधर गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, वेंकटेश संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय, राजाबाजार, वृजनंदन मेमोरियल इंटरस्तरीय विद्यालय, मांदिल, राजकीय मध्य विद्यालय, उबेर घोसी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेरथुआ, राजकीय उत्क्र मित मध्य विद्यालय, करौना, जहानाबाद कॉलेज, जहानाबाद, सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय, जहानाबाद, सिद्धार्थ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज आदि विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.
घोसी संवाददाता के अनुसार शिक्षक दिवस के अवसर पर घोसी के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. घोसी स्थित द कैरियर प्वाइंट कोचिंग में शिक्षक दिवस के अवसर पर समारोह एवं सांस्कृ तिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोचिंग संचालक नंदु कुमार एवं आनंदी कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रति अपना समर्पण एवं प्रतिबद्धता दरसाते हुए बच्चों के शिक्षा के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दुहराया. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के बताये रास्तों पर बच्चों को चलने के लिए कहा तभी छात्र-छात्रओं में पढ़ने की ललक पैदा होगी. लखाबर मध्य विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों को प्रधानमंत्री का प्रसारण रेडियो से सुनाया गया. प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र-छात्रओं में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का प्रसारण सुनने को लेकर काफी उत्साह का माहौल था. वहीं शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री का प्रसारण सभी विद्यालयों में सुनाया गयामखदुमपुर. मध्य विद्यालय, मखदुमपुर में शिक्षक दिवस पर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सम्मान समारोह एवं क्विज का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम प्रवेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अच्छे कार्य के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया. पूर्व प्राचार्य चंद्रदीप शर्मा ने इस मौके पर शिक्षकों एवं क्विज में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर शिक्षक नेता मो साहेब शर्मा, दिनेश शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.
कुर्था संवाददाता के अनुसार स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जन शिक्षण संस्थान, कुर्था में शिक्षक दिवस सह उत्सव दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड अनुदेशक वीरेंद्र प्रसाद व अनुदेशिका आशा कुमारी ने कहा कि शिक्षक दिवस बड़े ही पवित्र दिवस होते हैं तथा आज के दिन सम्मानित स्थान पर वैसे शिक्षकों का आदर होने चाहिए. इस मौके पर प्रतिभागियों द्वारा पेंटिंग, फैब्रिक,मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर बबन द्विवेदी, उमेश प्रसाद सिंह पत्रकार, अशोक कुमार समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
करपी संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बंभई उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कृष्ण सुदामा नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. करपी उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षक मिथिलेश कुमार ने कहा कि शिक्षक देश के निर्माता होते हैं. बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए. सृजन शिशु छात्र कोचिंग सेंटर में भी शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें