जहानाबाद नगर : वित्तरहित अनुदानित शिक्षक-कर्मचारी संघर्ष मोर्चा द्वारा अपनी समस्याओं के निदान की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य में वित्तरहित अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों, इंटर महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में वेतन की आस में हजारों शिक्षक एवं कर्मचारी बीते 25 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं.
Advertisement
वित्तरहित अनुदानित शिक्षकों ने दिया धरना
जहानाबाद नगर : वित्तरहित अनुदानित शिक्षक-कर्मचारी संघर्ष मोर्चा द्वारा अपनी समस्याओं के निदान की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य में वित्तरहित अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों, इंटर महाविद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में वेतन की आस में हजारों शिक्षक एवं कर्मचारी बीते 25 […]
ऐसे शिक्षक व कर्मियों को अब तक न तो वेतन मिला और न ही इनकी सेवा ही सुरक्षित है. इन समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया गया लेकिन उनकी समस्याओं का निदान नहीं हुआ.
धरना में शामिल शिक्षक-कर्मचारियों ने अनुदान के बदले वेतनमान देने, छह वर्षों के बकाया अनुदान का एकमुश्त भुगतान करने, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कालेज व डिग्री कॉलेजों के इंटर खंड की मान्यता समाप्त करने के प्रयास पर अविलंब रोक लगाने, अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों एवं इंटर कॉलेज जहां संचालित है. धरना में मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश सिंह, विजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, पूनम सिंहा, राजेंद्र शर्मा समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल थे.
अरवल. वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार को वित्त रहित अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय इंटरमीडिएट महाविद्यालय तथा माध्यमिक विद्यालयों में वर्षों से कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने छह सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर पर धरना दिया.
जिसकी अध्यक्षता फतेहपुर संडा कॉलेज के व्याख्यता अशोक कुमार ने किया. इस दौरान धरना सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि संबद्ध डिग्री महाविद्यालय इंटर महाविद्यालय माध्यमिक विद्यालयों में वेतन की आस में शिक्षक एवं कर्मचारी पिछले 25 वर्षों से भी अधिक समय से कार्यरत हैं.
इन गंभीर समस्याओं का समाधान करने के बदले वित्त रहित अनुदानित इंटर महाविद्यालय में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय का इंटर खंड की संबद्धता समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. धरना को एसएसजीएस कॉलेज के प्राचार्य बिंदेश्वरी प्रसा, नंद कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, फतेहपुर संडा कॉलेज के प्रो श्याम कुमार शर्मा, राजनंदन प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement