जहानाबाद नगर : न्यायालय गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय के द्वारा विधिक सेवा केंद्र का उद्घाटन जहानाबाद के अनुमंडल परिसर में किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज आलोक कुमार पांडे, डीएम सह विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष नवीन कुमार तथा एसपी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
Advertisement
अनुमंडल परिसर में खुला विधिक सेवा केंद्र
जहानाबाद नगर : न्यायालय गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय के द्वारा विधिक सेवा केंद्र का उद्घाटन जहानाबाद के अनुमंडल परिसर में किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज आलोक कुमार पांडे, डीएम सह विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष नवीन […]
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक सेवा केंद्र लाचार एवं गरीब लोगों के लिए न्यायालय के द्वारा चलाया जा रहा एक ऐसा स्कीम है, जो हर गरीब को आवश्यकता अनुसार मदद पहुंचायेगी.
उन्होंने कहा कि दो पारा लीगल स्वयंसेवक तथा पैनल लायर को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है. डीएम ने कहा कि इसकी व्यापक प्रचार की आवश्यकता है, जिसके लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. लोगों से आग्रह किया कि इसका प्रचार करें, ताकि गरीब एवं लाचार लोगों को मदद मिल सके.
वहीं एसपी ने कहा कि विधिक सेवा केंद्र के खुलने से निश्चित रूप से लाभ होगा. इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत एसडीओ ने किया. कार्यक्रम का संचालन सतत लोक अदालत के सदस्य एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य संतोष श्रीवास्तव ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार ने किया.
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आलोक कुमार सिन्हा, एडीजी-2 धर्मेंद्र कुमार जयसवाल, एडीजी बिजेंद्र कुमार देव, एडीजी शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम बिजेंद्र कुमार धनकड, एडीजी सतीश कुमार देव, एडीजी राकेश कुमार, मनोज कुमार राय, धनंजय मिश्रा, सीजीएम राकेश कुमार रजक, विधिक सेवा के सचिव सब जज मुकेश कुमार मिश्रा, न्यायिक पदाधिकारी आलोक रंजन, जिशान चांद, प्रियंका कुमारी के अलावे लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सच्चितानंद शर्मा, गिरिजानंदन सिंह, सचिव रजनीश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement