23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब व लाचार कैदियों को मुफ्त में कानूनी सहायता

जहानाबाद नगर : मंडल कारा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कैदियों के कानूनी सहायता के लिए खोले गये विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधिक सहायता केंद्र पर नामित पारा लीगल स्वयंसेवक तथा पैनल अधिवक्ता से बात कर उद्घाटन के मौके पर आये […]

जहानाबाद नगर : मंडल कारा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कैदियों के कानूनी सहायता के लिए खोले गये विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधिक सहायता केंद्र पर नामित पारा लीगल स्वयंसेवक तथा पैनल अधिवक्ता से बात कर उद्घाटन के मौके पर आये दो कैदियों के आवेदन पर जिला जज ने विशेष निर्देश दिय.

जिला जज ने कहा कि विविध सहायता केंद्र से गरीब एवं लाचार कैदियों को मुफ्त में हर तरह की कानूनी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने नामित पारा लीगल स्वयंसेवक तथा पैनल अधिवक्ता को कहा कि नियमित रूप से आकर इन कैदियों के समस्याओं को सुनें तथा उनका मार्गदर्शन करें.
जिला जज ने मंडल कारा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण किया तथा आर्यभट चेतना मंच, गुड ग्रीन बिहार तथा नशामुक्ति यूथ बिग्रेड के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया.
काराधीक्षक राधे श्याम सुमन भी मौजूद थे. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सबजज राकेश कुमार रजक ने बताया कि जहानाबाद तथा अरवल न्यायमंडल के 15 चयनित अन्य विधिक सहायता केंद्र का भी उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा शीघ्र किया जायेगा.
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमेन्द्र कुमार जयसवाल, समेन्द्र प्रसाद सिंह, सतीश कुमार देव, विजेन्द्र कुमार धनकड, , मनोज कुमार राय के अलावे सीजीएम राकेश कुमार, एसीजेएम (सब जज) मुकेश कुमार मिश्रा, मनीष कुमार उपाध्याय, प्रथम श्रेणी के न्याययिक पदाधिकारी, जिशान चांद, प्रियंका कुमारी, आलोक रंजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य एवं सतत् लोक अदालत के सदस्य संतोष श्रीवास्तव, जेलर जितेन्द्र कुमार गुप्ता, जेल चिकित्सक मेराज हुसैन, डॉ गौतम के साथ पैनल अधिवक्ता रविरंजन तथा देवरानी पारा लीगल स्वयंसेवक राजेश शर्मा तथा ललन कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें