जहानाबाद : मंगलवार की शाम काको मोड़ के समीप एक लड़के द्वारा लड़की को भगा ले जाने के बाद लड़की के परिजन ने लड़का के घर पहुंच जमकर बवाल किया तथा लड़के के माता-पिता, बहन को अपने कब्जे में ले गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये. मजमा लगते देख आसपास के लोग जुटे तथा इसकी जानकारी नगर थाने को दी.
Advertisement
लड़के के घर पहुंच परिजनों ने किया हंगामा
जहानाबाद : मंगलवार की शाम काको मोड़ के समीप एक लड़के द्वारा लड़की को भगा ले जाने के बाद लड़की के परिजन ने लड़का के घर पहुंच जमकर बवाल किया तथा लड़के के माता-पिता, बहन को अपने कब्जे में ले गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये. मजमा लगते देख आसपास के लोग […]
नगर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए दोनों पक्ष को थाने को बुलाया.
बताया जाता है कि चार दिनों पूर्व काको मोड़ के समीप एक मिठाई दुकान चलानेवाले एक युवक का मुहल्ले के ही एक लड़की को भगा ले गया. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग की बात भी सामने आयी है. मामला तब बढ़ गया जब लड़का-लड़की को भगा ले गया.
खफा परिजन एवं रिश्तेदार मंगलवार की शाम लड़के वालों के घर पहुंच गये तथा लड़की को घर पहुंचाने का दबाव बनाने लगे. लड़की के मामा एवं उसके दो भाइयों ने लड़के के घर पर पहुंच उसकी बहन को अपने साथ घर से ले गये एवं लड़की का सुराग बताने को कहा.
फरार युवती की खोजबीन में लड़के की बहन को भी कई जगह अपने साथ घुमाया. जब लड़की नहीं बरामद हुई तो उसके साथ मारपीट करने एवं कई तरह की धमकियां भी देनी शुरू कर दीं. वहीं उन्होंने जाते-जाते लड़के के दिव्यांग पिता और दिव्यांग भाई को कमरे में बंद कर घर में ताला भी लगा दिया, जिससे दोनों सुबह से ही घर में कैद होकर रह गये.
वहीं इस बात की सूचना मिलने पर नगर थाना की पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर दोनों दिव्यांगों पिता-पुत्र को मुक्त कराया. वहीं पुलिस द्वारा दबिश दिये जाने के बाद युवक की बहन को ले जाने वाले तीनों युवकों ने घर पहुंचा दिया. इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इस बाबत बताया है कि दोनों पक्षों से शिकायत ली गयी है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement