जहानाबाद नगर : जिले में पिछले दिनों आयी बाढ़, दशहरा के मौके पर अशांत हुए शहर का माहौल के बाद से ही अतिक्रमण हटाओ अभियान पर पूरी तरह से लगाम लग गया है. प्रशासन की सक्रियता कम होते देख अतिक्रमणकारी फिर से अपना पांव पसारने लगे हैं जिससे सड़क पर चलने वाले आमजनों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानी होने लगी है. अतिक्रमणकारी फिर से उन स्थानों पर कब्जा जमाने लगे हैं जहां से प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को हटाया था.
Advertisement
बाढ़ व बिगड़े हालात के बाद ठंडा पड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान
जहानाबाद नगर : जिले में पिछले दिनों आयी बाढ़, दशहरा के मौके पर अशांत हुए शहर का माहौल के बाद से ही अतिक्रमण हटाओ अभियान पर पूरी तरह से लगाम लग गया है. प्रशासन की सक्रियता कम होते देख अतिक्रमणकारी फिर से अपना पांव पसारने लगे हैं जिससे सड़क पर चलने वाले आमजनों के साथ-साथ […]
ऐसे में एक बार फिर शहर अतिक्रमणकारियों के मकड़जाल में फंसता जा रहा है. इसका खामियाजा आम यात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी उठाना पड़ रहा है. अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ती जा रही हैं जिससे वाहनों के परिचालन भी परेशानी होने लगी है.
दशहरा से पहले प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया था. शहर की सड़कों को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का प्रयास किया गया था जिसका असर भी दिखने लगा था. पैदल यात्रियों के साथ-साथ वाहनों का परिचालन भी सुगम हो गया था.
हालांकि अभियान ठंडा पड़ते ही अतिक्रमणकारी फिर से पुराने जगह पर ही कब्जा कर अपनी फुटपाथी दुकानें सजाने लगे हैं. शहर के अरवल मोड़, काको मोड़, ऊंटा सब्जी मंडी, मलहचक मोड़ समेत अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिक्रमणकारी फिर से पांव पसारते देखे जा रहे हैं.
अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने बताया कि पर्व के कारण अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जा रहा है. पर्व के बाद फिर से सघन अभियान चलाकर शहर की सड़कों को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement