जहानाबाद सदर : शहर के पावर ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण जिले में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. पावर ग्रिड में पानी होने के कारण सप्लाइ होना बंद हो गया जिसके कारण रात भर पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा. एक ओर बाढ़ का पानी शहर के कई मार्गों पर बह रही है, दूसरी ओर बिजली गुल रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Advertisement
पावर ग्रिड में पानी घुसने से गुल रही बिजली
जहानाबाद सदर : शहर के पावर ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण जिले में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. पावर ग्रिड में पानी होने के कारण सप्लाइ होना बंद हो गया जिसके कारण रात भर पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा. एक ओर बाढ़ का पानी शहर के कई मार्गों पर बह […]
पावर ग्रिड में पानी घुसने के कारण शहर में शाम पांच बजे से बिजली गुल रही जो सुबह नौ बजे आयी. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई घरों में लगा इन्वर्टर जवाब दे दिया तथा पानी का टंकी भी खाली हो गया. पानी के लिए चापाकलों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश
पावर ग्रिड में घुसे पानी को निकालने के लिए बिजली विभाग द्वारा पंपसेट से पानी निकाली जा रही है ताकि लोगों को सुचारु रूप से बिजली मिल सके. बिजली विभाग द्वारा ग्रिड से पानी निकालने के लिए फिलहाल पांच पंपसेट लगाये गये हैं. कार्यपालक अभियंता समेत बिजली विभाग के सभी पदाधिकारी ग्रिड से लगातार मुआयना कर रहे हैं. जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसडीओ निवेदिता कुमारी ने भी ग्रिड का मुआयना किया तथा विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
बोले पदाधिकारी
पावर ग्रिड में पानी घुसने के कारण रात्रि में बिजली आपूर्ति बाधित रहा. सुबह 8 बजे से शहर के कुछ मुहल्ले को छोड़कर अन्य जगहों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. इसके लिए सभी कर्मी चौकसी बरत रहे हैं.
अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग, जहानाबाद
पावर ग्रिड में बाढ़ का पानी घुसने से कई मुहल्लों में बाधित है बिजली आपूर्ति
बाढ़ के पानी पावर ग्रिड में घुसने तथा दरधा नदी में आये उफान के कारण शहर के कई मुहल्लों में अभी भी बिजली आपूर्ति बाधित है. दरधा नदी में उफान के कारण दरधा नदी से होकर गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट के संचरण लाइन में पानी सट रहा है जिसके कारण विभाग द्वारा लाइन को काट दिया गया है जिसकी वजह से शहर के काली नगर, वतीस भंवरिया, जाफरगंज समेत कई मुहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित है. वहीं बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण कई मुहल्ले में पानी के लिए भी हाहाकार मची हुई है. शहर के आंबेडकर नगर समेत कई मुहल्लों में टैंक से पानी लोगों को मुहैया कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement