जहानाबाद सदर : राजाबाजार में जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर रेलवे अंडरपास की बगल में बने अतिरिक्त अंडरपास से आवागमन चालू होने में कुछ दिन और लगेगा. लोगों को कम-से-कम 15 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा. रेलवे अंडरपास संकरा रहने के कारण रोजाना जाम लगता था, जिससे निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने रेलवे अंडरपास की बगल में अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण कराने की मांग की थी. इसको लेकर लोगों ने आंदोलन भी किया था.
Advertisement
अंडरपास तैयार, अभी करें इंतजार
जहानाबाद सदर : राजाबाजार में जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर रेलवे अंडरपास की बगल में बने अतिरिक्त अंडरपास से आवागमन चालू होने में कुछ दिन और लगेगा. लोगों को कम-से-कम 15 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा. रेलवे अंडरपास संकरा रहने के कारण रोजाना जाम लगता था, जिससे निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने रेलवे अंडरपास […]
यहां तक कि अरवल से लेकर जहानाबाद तक पैदल मार्च भी किया गया था, जिसके बाद रेलवे ने 2018 में बड़े ही तामझाम के साथ अतिरिक्त अंडरपास के निर्माण के लिए शिलान्यास किया था. इसके बाद चार महीने तक काम शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद लोगों ने फिर आंदोलन शुरू किया.
तब जाकर रेलवे द्वारा अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू किया गया. रेलवे ने लोगों को भरोसा दिलाया था कि दिसंबर, 2018 तक अतिरिक्त अंडरपास से आवागमन शुरू हो जायेगा. रेलवे द्वारा कार्य में विलंब हुआ, लेकिन मार्च, 2019 के पहले ही अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया था.
एप्रोच पथ की हो रही थी समस्या
रेलवे द्वारा राजाबाजार में रेलवे अंडरपास की बगल में अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन इसमें एप्रोच पथ की समस्या आ रही थी. अतिक्रमणकारी एनएच 110 की जमीन पर कब्जा जमाये हुए थे. इसके कारण अतिरिक्त अंडरपास के लिए एप्रोच पथ नहीं बन पा रहा था.
बाद में डीएम नवीन कुमार के सख्त निर्देश के बाद रेलवे पुल के दोनों ओर से अतिक्रमण हटा दिया गया. अतिक्रमण हटते ही एनएच द्वारा एप्रोच पथ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. दोनों ओर से एप्रोच पथ लगभग बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अतिरिक्त अंडरपास से आवागमन शुरू होने में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है.
एनएच द्वारा रेलवे पुल के नीचे जलजमाव उत्पन्न न हो, इसके लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है. एनएच ने रेलवे पुल के पश्चिम में नाले का निर्माण कार्य पूर्ण भी करा दिया है, लेकिन रेलवे पुल से पूरब में नाले का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है, जिसकी वजह से अतिरिक्त अंडरपास से आवागमन शुरू नहीं हो पा रहा है. एनएच ने एक सितंबर से ही अतिरिक्त अंडरपास से आवागमन शुरू करने की बात कही गयी थी.
बोलीं पदाधिकारी
अतिरिक्त अंडरपास के लिए एप्रोच पथ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जलजमाव की समस्या न हो, इसके लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है. अतिरिक्त अंडरपास से आवागमन शुरू होने में अभी इंतजार करना पड़ेगा.
निवेदिता कुमारी, एसडीओ, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement