पटना : तेज प्रताप यादव गुरुवार को जहानाबाद जायेंगे. बताया जा रहा है कि वे अपने उम्मीदवार चंद्रप्रकाश के लिए लोगों से मिलेंगे. तेज प्रताप राजद के अधिकृत प्रत्याशी सुरेंद्र यादव का विरोध कर रहे हैं.
जहानाबाद दौरा के क्रम में वे हैदर सलानी की मजार पर चादरपोशी करेंगे. डाॅ अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ- साथ कारगिल चौक पर भी माल्यार्पण करेंगे. वे टेंपल सिटी मिरा बिहटा में पूजा और बीबीपुर मजार काको में चादरपोशी करेंगे.