जहानाबाद नगर : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहू धर्माशाला में विद्या भारती द्वारा तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग के प्रमुख राकेश नारायण अंबष्ठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
Advertisement
10 संस्कार केंद्र चलायेगा सरस्वती शिशु मंदिर
जहानाबाद नगर : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहू धर्माशाला में विद्या भारती द्वारा तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग के प्रमुख राकेश नारायण अंबष्ठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान 15 सत्रों के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं को समायोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य […]
बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान 15 सत्रों के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं को समायोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य नये सत्र में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास में आचार्य की भूमिका है.
उन्होंने कहा कि विद्या भारती पूरे राष्ट्र में भावी पीढ़ी के अंदर राष्ट्र भक्ति की भावना भरने का कार्य करती है. समाज को नया आयाम देने और विद्यालय से पढ़कर निकलने वाले बच्चे जिस क्षेत्र में जाये वहां नेतृत्व की भूमिका अदा करें.
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में विद्यालय के सचिव व विद्याभारती के विभाग संयोजक डॉ रंगनाथ सिंह ने आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला, जिसमें अनौपचारिक शैक्षणिक गतिविधि पर बढ़ावा देने की बात कही. वहीं प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि नये सत्र में जिले के विभिन्न बस्ती में सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा 10 संस्कार केंद्र चलाने की योजना बनी है.
इसके अलावा पंचकोषीय शिक्षा पद्धति के तहत पांच केंद्रीय विषयों शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा व नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा पर आचार्यों ने चर्चा किया. कार्यक्रम में वैदिक गणित के प्रांत सह प्रमुख अमर कल्याण, ममता कुमारी, धीरज मिश्र, अशोक गौतम, रेखा मिश्र, माधुरी कुमारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुमारी ममता ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement