Advertisement
चर्चित मिश्रबिगहा हत्याकांड में चार को आजीवन कारावास
जहानाबाद : 12 दिसंबर, 2017 की आधी रात परसबिगहा थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी थी. गांव के ही गेहूंअन यादव गिरोह के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें गेहूंअन समेत उसके भाई और पत्नी को भी अभियुक्त […]
जहानाबाद : 12 दिसंबर, 2017 की आधी रात परसबिगहा थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी थी. गांव के ही गेहूंअन यादव गिरोह के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें गेहूंअन समेत उसके भाई और पत्नी को भी अभियुक्त बनाया गया था. सजा से पहले ही गेहुंअन की मौत जेल में ही हो गयी थी.
वहीं बाकी बचे आरोपितों पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. पिछले शुक्रवार को मामले में चार अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया था. वहीं मामले की सुनवाई सोमवार को हुई, जिनमें चारों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी.
व्यवहार न्यायालय के प्रथम त्वरित न्यायाधीश रामविनोद सिंह ने सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए अभियुक्त बसमतिया देवी, लाली यादव, भुई उर्फ रमेश यादव एवं सीता यादव को धारा 302/149 भादवि के तहत सश्रम आजीवन कारावास एवं पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. वहीं इन चारों अभियुक्तों को न्यायाधीश ने भादवि की धारा 307/149 के तहत भी दोषी पाते हुए सात वर्ष सश्रम कारावास एवं पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी.
अर्थदंड की राशि नहीं जमा करने पर सभी अभियुक्तों को तीन-तीन माह अतिरिक्त कारावास की सजा भी भुगतनी होगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि परसबिगहा थाना कांड संख्या 208/2017 जिले के बहुचर्चित मिश्रबिगहा सामूहिक नरसंहार के रूप में दर्ज किया गया था. जिसमें 25 नामजद एवं 25 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था.
गेहुंअन ने जमीन विवाद को ले बोला था हमला
इस कांड के सूचक सुमित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जिक्र किया था कि 11-12 दिसंबर, 2017 की रात्रि में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही कुख्यात अपराधी गेहुंअन यादव के नेतृत्व में करीब 50 अपराधियों ने घातक हरवे-हथियार से लैश होकर उसके घर को घेर लिया और घर में घुसते हुए सूचक के भाई राजू कुमार, वीरेंद्र कुमार, ललित कुमार, भूषण कुमार एवं सुरिष्ठ कुमार उर्फ सुधु को जान मारने की नीयत से मारते-पीटते हुए गांव के देवी मंदिर के पास मसूर एवं गेहूं लगे खेत में ले जाकर पांचों भाइयों की बेरहमी से पिटाई की.
मारपीट के बाद जख्मी भाइयों को इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में दो भाइयों की मौत हो गयी थी, जबकि एक अन्य जख्मी ललित कुमार की मृत्यु पीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी. दो अन्य जख्मी भूषण एवं सुरिष्ठ उर्फ सुधु की जान बच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement