Advertisement
एप्रोन में रहेंगे चिकित्सक, स्टाफ नर्स और एएनएम
जहानाबाद,नगर :स्वास्थ्य संस्थानों में दी जा रही सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ दिलीप कुमार ने उपाधीक्षक सदर अस्पताल के अलावा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि चिकित्सकों के ड्यूटी रोस्टर को अस्पताल के बाह्य कक्ष, अंत: कक्ष व आकस्मिक कक्ष में प्रदर्शन कराया जाये. […]
जहानाबाद,नगर :स्वास्थ्य संस्थानों में दी जा रही सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ दिलीप कुमार ने उपाधीक्षक सदर अस्पताल के अलावा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि चिकित्सकों के ड्यूटी रोस्टर को अस्पताल के बाह्य कक्ष, अंत: कक्ष व आकस्मिक कक्ष में प्रदर्शन कराया जाये.
उक्त ड्यूटी रोस्टर पर आदेश की तिथि स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए. साथ ही सभी चिकित्सक,स्टाफ नर्स और एएनएम निर्धारित एप्रोन में रहेगें. विदित हो कि डीएम सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले के स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें कई खामियां उजागर हुई है. इन खामियों पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त किया था.
इसके बाद सीएस ने दस दिनों के अंदर इन खामियों को दूर करने का निर्देश संबंधित अस्पताल प्रबंधकों को दिया है. सीएस ने स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत सभी कर्मियों की सूची नाम और पदनाम के साथ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जिसपर कर्मियों का मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया है.
वहीं जीवन रक्षक दवाओं की सूची, दवा की उपलब्धता , अस्पताल के बाहरी और आंतरिक परिसर की साफ-सफाई ,कचरा प्रबंधन, बेड पर चादर एवं पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, मरीजों को बैठने की व्यवस्था,अंत: कक्ष में भर्ती मरीजों को भोजन की आपूर्ति, साईनेजेज का प्रदर्शन व सभी कमरों में परदा, अस्पताल परिसर में बाहरी वाहनों के पड़ाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही अस्पताल में सुझाव पेटी लगाने को कहा है, जिसमें मिले सुझावों का निष्पादन किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement