22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में मकान का मलबा गिरा, दब कर पांच की मौत

जहानाबाद नगर : शहर के पंचमहल्ला मुहल्ले में जर्जर मकान को तोड़ने के क्रम में मलबा मुख्य सड़क पर गिर गया, जिसके नीचे दब कर पांच राहगीरों की मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य घायल हो गये, जिनमें एक को पीएमसीएच भेजा गया है. बताया जाता है कि शहर की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी वरुण कुमार […]

जहानाबाद नगर : शहर के पंचमहल्ला मुहल्ले में जर्जर मकान को तोड़ने के क्रम में मलबा मुख्य सड़क पर गिर गया, जिसके नीचे दब कर पांच राहगीरों की मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य घायल हो गये, जिनमें एक को पीएमसीएच भेजा गया है. बताया जाता है कि शहर की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी वरुण कुमार अपने जर्जर मकान के दूसरे तल्ले को तुड़वा रहे थे. मजदूर छत तोड़ रहे थे.
इसी दौरान दूसरे तल्ले की छत का बड़ा हिस्सा मुख्य सड़क पर गिर गया. इस दौरान पहले तल्ले की रेलिंग भी टूटकर सड़क पर आ गयी. घटना के समय सड़क से गुजर रहे चार राहगीर मलबे के नीचे दब गये, जबकि चार अन्य राहगीर मलबे की चपेट में आने से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को और मलबे के नीचे दबे एक व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग मलबे के नीचे दबे रहे, जिन्हें जेसीबी की सहायता से मलबे के नीचे से निकाला गया.
मृतकों में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा निवासी फल विक्रेता रामविनय, काको थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी कस्तूरबा वद्यिालय का नाइट गार्ड अरविंद कुमार, फिदा हुसैन मोड़ निवासी कारू प्रसाद की पत्नी गायत्री देवी व उसकी बेटी ब्यूटी उर्फ ट्विंकल और नगर थाना क्षेत्र के कुतवनचक रामनगर निवासी बैजनाथ शामिल हैं. वहीं घायलों में मकान के निचले तल्ले पर संचालित सैलून के कर्मी गया जिले के चाकंद निवासी राजेश ठाकुर और काको थाने के भेलावर निवासी शैलेंद्र ठाकुर और कर्पूरी नगर मलहचक निवासी जयंनदन ठाकुर शामिल हैं.
जयनंदन ठाकुर और बैजनाथ को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच भेजा गया, लेकिन रास्ते में बैजनाथ ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होने पर डीएम आलोक रंजन घोष, एडीएम रमेश चंद्र झा, एसडीएम परितोष कुमार मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे घायलों को निकालने में सक्रिय दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें