21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी पीएचसी में लगेगा बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस डिवाइस

बॉयोमेट्रिक हािजरी के आधार पर ही होगा वेतन का भुगतान बॉयोमेट्रिक हाजिरी के आधार पर मिलेगा वेतन जहानाबाद : राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शहरी पीएचसी पर कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों का मानदेय बायोमेट्रिक एटेंडेंस डिवाइस पर दर्ज की गयी उपस्थिति के आधार पर ही भुगतान किया जाये. […]

बॉयोमेट्रिक हािजरी के आधार पर ही होगा वेतन का भुगतान

बॉयोमेट्रिक हाजिरी के आधार पर मिलेगा वेतन
जहानाबाद : राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शहरी पीएचसी पर कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों का मानदेय बायोमेट्रिक एटेंडेंस डिवाइस पर दर्ज की गयी उपस्थिति के आधार पर ही भुगतान किया जाये. पत्र प्राप्ति के बाद सिविल सर्जन डॉ मुकेश कुमार ने इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा रहा है. सीएस ने बताया कि सभी शहरी पीएचसी पर डिवाइस स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वहां पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की हाजिरी भी डिवाइस से बनाने को कहा गया है. यह कार्य शीघ्र ही पूरा करा लिया जायेगा. इसके बाद पदाधिकारियों व कर्मियों का वेतन भुगतान बायोमेट्रिक एटेंडेंस डिवाइस में बने हाजिरी के आधार पर ही किया जायेगा.
दुर्घटना में डाककर्मी की मौत की प्राथमिकी दर्ज
पॉकेटमारों का अड्डा बना है रेलवे परिसर
टिकट कटाने व ट्रेनों में सवार होने के दौरान उड़ाता है मोबाइल फोन
यात्री या स्टूडेंट के वेश में घूमता है अपराधियों का गिरोह
लग्गामार गिरोह भी है सक्रिय
स्टेशन से दक्षिण मदारपुर गुमटी के पास और विशुनगंज मुहल्ले के समीप रेलवे ट्रैक पर लग्गामार गिरोह भी सक्रिय रहता है जो ट्रेन के गेट के पास खड़ा होकर सफर करने वाले वैसे यात्रियों पर लग्गा (लंबा डंडा) का प्रहार करता है जो मोबाइल से बात करते रहते हैं. एक सप्ताह पूर्व ही मदारपुर गुमटी पर इसी गिरोह के अपराधियों ने एक पैसेंजर ट्रेन से जा रहे यात्री पर डंडे से प्रहार किया और फिर ट्रेन से खींचकर उसका मोबाइल फोन लूट लिया था.
बढ़ायी गयी है पुलिस की चौकसी
यात्रियों के साथ अनहोनी न हो, इसे लेकर रेल पुलिस सदैव सजग है. रेलवे परिसर और प्लेटफार्मों पर गश्त लगायी जाती है. मदारपुर गुमटी के पास भी सादे लिवास में पुलिस कर्मी गश्ती करते हैं. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस मुश्तैदी के साथ ड्यूटी करती है. पकड़े गये तीन पॉकेटमारों को जेल भेजा गया है. अन्य की तलाश जारी है- शकुंतला किश्कू, रेल थानाध्यक्ष, जहानाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें