जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी देवेंद्र कुमार ने अपने नाती पर घर में रखे सोने व चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर बेच देने का मामला दर्ज कराया गया था. शुक्रवार को नगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में एक नगर थाना क्षेत्र के पंच महल्ला निवासी धर्मेंद्र प्रसाद का पुत्र राहुल राज है.
जबकि तीन अन्य जुवेनाइल हैं. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि गिरफ्तार लड़कों से पूछताछ के आधार पर जेवरात खरीदने वाले आभूषण दुकानदारों से भी पूछताछ किया गया, लेकिन आभूषण बरामद नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया है कि आभूषणों को गला दिया गया था, जिसके कारण उसे बरामद करना संभव नहीं लगता है. पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है. मालूम हो कि देवेंद्र कुमार द्वारा अपने चचेरे नाती गोलू कुमार के अलावे उसके चार अन्य दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.