घोसी : थाना क्षेत्र के अतियावां गांव से मंगलवार को पढ़ने गयी लड़की को अपहरण कर लेने का मामला सामने आया, लेकिन घोसी पुलिस ने अपहरणकर्ता और अपहृत लड़की को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस सिलसिले में अपहृत लड़की के पिता विमलेश कुमार अतियावां गांव निवासी ने घोसी थाने में मामला दर्ज कर गांव के ही लड़का दयानिधि उर्फ दया समेत तीन लोगों को आरोपित बनाया है. सूचक अपने प्राथमिकी में उल्लेख किया है
कि मेरी बच्ची काको के मयूर पब्लिक स्कूल में पढ़ने गयी थी. जब वह वापस घर नहीं आयी तो उनके परिजन काफी खोजबीन करने लगे. इस क्रम पता चला कि गांव के दया नाम का लड़का बहला फुसला कर उसे ले भागा है. थानाध्यक्ष जवाहर लाल राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से आरोपित सहित अपहृत लड़की को बरामद कर लिया और गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया. लड़की का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए भेजा गया है.