जहानाबाद : नौ माह की गर्भवती महिला आशा के साथ बाइक से इलाज के लिए अस्पताल जा रही थी. बाइक गर्भवती महिला का छोटा भाई चला रहा था. रेलवे स्टेशन काको मोड़ से उत्तर डीएम आवास के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों महिलाओं संग कोख में पल रहे बच्चे की जान ले ली. उधर, घर में नन्हे मेहमान के आगमन की खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी, परंतु सड़क हादसे में मौत की सूचना पहुंची तो सारी खुशियां एकाएक मातम में बदल गयी. सूचना पर बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन और सगे-संबंधी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे. महिलाओं और पुरुषों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
Advertisement
गर्भ में ही बच्चे ने भी तोड़ा दम, छाया मातम
जहानाबाद : नौ माह की गर्भवती महिला आशा के साथ बाइक से इलाज के लिए अस्पताल जा रही थी. बाइक गर्भवती महिला का छोटा भाई चला रहा था. रेलवे स्टेशन काको मोड़ से उत्तर डीएम आवास के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों महिलाओं संग कोख में पल रहे बच्चे की जान ले ली. उधर, […]
घटना से नाराज लोगों ने जाम की सड़क : घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और मुआवजा तथा शहर से गुजरे एनएच पर धीमी गति से वाहन चलाने की मांग को लेकर पटना-गया सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान तकरीबन ढाई घंटे तक सड़क जाम रहा. सूचना पर एएसपी पंकज कुमार, एसडीओ परितोष कुमार, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, टाउन इंस्पेक्टर एसके शाही सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शवों को उठाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव उठाने नहीं दिया.
लोग मुआवजा देने की जिद पर अड़े रहे. बाद में मौके पर पहुंचे राजद नेता धर्मपाल सिंह यादव, संजय लालसे और पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन यादव ने लोगों को समझा-बुझाकर तथा सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग माने. इसके बाद दोनों शवों को 11:30 बजे पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा.
हादसे के बाद भड़के लोग, जाम की सड़क, डीएम आवास में घुसकर ट्रकचालक ने बचायी जान, अधिकारियों के आश्वासन पर माने लोग
चालक और लेबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार वाहनों की रफ्तार पर लगाम की उठी मांग, ढाई घंटे बाद पुलिस ने उठाये महिलाओं के शव
तीसरे बच्चे को जन्म देनेवाली थी पुष्पा
हादसे में मारी गयी पुष्पा देवी की शादी वर्ष 2011 में भगवानगंज के जाहिदपुर निवासी सुधीर कुमार के साथ हुई थी. पूर्व से उनके दो बच्चे हैं. तीसरे बच्चे को वह जन्म देने वाली थी. उसके भाई संतोष कुमार ने बताया कि उनकी बहन नौ माह की गर्भवती थी. दो-चार दिनों में ही बच्चा जनने वाली थी. तीसरे बच्चे के रूप में घर में नये मेहमान का आगमन होने वाला था. सब कुछ ठीक-ठाक रहे, इस उद्देश्य से वह आशा मृदुला देवी के साथ मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल जा रही थी, लेकिन ट्रक ने दो घरों की खुशियों का ‘कत्ल’ कर डाला.
एक सप्ताह पूर्व मायके आयी थी पुष्पा : पुष्पा देवी के परिवार में शादी समारोह होने वाला था. एक सप्ताह पूर्व ही वह अपने ससुराल से अपने मायके पतरिया गांव आयी थी. शादी और प्रसव को लेकर घर में चारों तरफ खुशी का माहौल था, लेकिन असमय काल के गाल में समा जाने से मातम पसर गया. पुष्पा और मृदुला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. माता-पिता, भाई-बहन, सास के चीखने-चिल्लाने से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. बताया गया है कि पुष्पा के एक चचेरे भाई सीआरपीएफ में है.
शादी को लेकर एक मोटरसाइकिल खरीदी गयी थी. उसी बाइक से छोटा भाई प्रमोद अपनी बहन पुष्पा और आशा कार्यकर्ता मृदुला को लेकर पतरिया से सदर अस्पताल जहानाबाद जा रहा था.
डीएम आवास में घुसने से ड्राइवर की बच गयी जान : घटना के बाद सुपौल जिला के वीरपुर गांव का निवासी ट्रक ड्राइवर प्रभास पासवान और उसी गांव का लेबर मो एजाज स्थिति को भांपते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. ट्रक पर बोरिंग करने वाली मशीन लदी थी. स्थिति को भांपते हुए ड्राइवर और मजदूर तेजी से भागकर डीएम आवास में घुस गया जहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने गेट पर ही दोनों को हिरासत में ले लिया. इस कारण दोनों की जान बच गयी, वरना भीड़ की चपेट में आने से उसके साथ अनहोनी हो सकती थी.
आक्रोशित लोगों की भीड़ दौड़कर ट्रक के पास पहुंच गयी. ड्राइवर-खलासी को खोजा, लेकिन कोई नहीं मिला तब लोगों ने पहले पथराव कर ट्रक के शीशे तोड़ दिये और फिर डीजल-पेट्रोल छिड़ककर वाहन को जला दिया. सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक ट्रक का अगला भाग पूरी तरह जल गया था.
दुर्घटना के मारे गये दोनों मृतकों के आश्रित परिवार को 8 लाख 40 हजार रुपये के चेक दिये गये. एसडीओ परितोष कुमार ने बताया कि एक आश्रित को प्रावधान के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये समेत कुल चार लाख 20 हजार का चेक दिया गया है. सदर अंचलाधिकारी सुनील कुमार शाह ने दोनों आश्रित परिवार को अलग-अलग चेक प्रदान किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement