रेलवे के पास भेजा गया है प्रस्ताव
Advertisement
29 स्टेशनों पर बनेंगे 290 मिंटो शेड
रेलवे के पास भेजा गया है प्रस्ताव प्रत्येक स्टेशन के अप व डाउन प्लेटफार्मों पर 10-10 शेड बनाने की है योजना जहानाबाद : दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेलखंड के सभी स्टेशनों और हॉल्टों पर यात्री सुविधा बहाल करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके तहत रेलखंड के सभी 29 स्टेशन और हॉल्टों के […]
प्रत्येक स्टेशन के अप व डाउन प्लेटफार्मों पर 10-10 शेड बनाने की है योजना
जहानाबाद : दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेलखंड के सभी स्टेशनों और हॉल्टों पर यात्री सुविधा बहाल करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके तहत रेलखंड के सभी 29 स्टेशन और हॉल्टों के प्लेटफाॅर्मों पर मिंटो शेड (छोटे आकार का शेड) बनाये जायेंगे. इस योजना से संबंधित प्रस्ताव रेलवे के उच्चाधिकारी के पास भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. शेड निर्माण में लागत का आकलन स्वीकृति के बाद होगा. स्वीकृति मिलने के बाद शेड निर्माण के लिए स्टीमेट तैयार किया जायेगा. तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद उक्त योजना का कार्यान्वयन कराया जायेगा.
फिलहाल प्लेटफाॅर्मों पर शेड की कमी से यात्रियों को परेशानी हो रही है. पीजी रेलखंड पर परसा बाजार से लेकर चाकंद तक 11 स्टेशन और 18 हॉल्ट हैं. यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. दैनिक यात्री, व्यवसायी, मजदूर, छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम करनेवाले लोग ट्रेन से आवागमन करते हैं. शेड की कमी रहने से स्टेशन एवं हॉल्टों पर तीखी धूप की तपिश और बारिश का दंश झेलते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है.
ओवरब्रिज निर्माण के लिए फाउंडेशन का काम शुरू
पीजी रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर वर्षों से ओवरब्रिज बनाने की मांग हो रही है. इस दिशा में भी रेलवे ने पहल शुरू कर दी है. कोर्ट हॉल्ट के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर डाउनलाइन की दीवार तोड़ी जा रही है और ओवरब्रिज निर्माण के लिए फाउंडेशन का काम प्रारंभ किया गया है. कोर्ट हॉल्ट पर ऊपरी पुल नहीं रहने की वजह से यात्रियों के साथ दुर्घटनाएं होती है. प्लेटफाॅर्म नंबर एक से दो पर आने-जाने के लिए लोगों को रेलवे ट्रैक क्रॉस करना पड़ता है. महिला यात्रियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है.
ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण ही कोर्ट हॉल्ट पर ट्रैक क्रॉस करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से कई हादसे हो चुके हैं.
स्वीकृति मिलने के बाद मिंटो शेड का होगा निर्माण
यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से पटना-गया रेलखंड के सभी 29 स्टेशनों और हॉल्टों पर मिंटो शेड बनाने के लिए तैयार किया गया प्रस्ताव रेलवे प्रशासन के पास भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही इस मामले में आगे की कार्रवाई तेजी के साथ की जायेगी. यात्रियों की समस्या का समाधान होगा. रेलवे यात्रियों को सहूलियत देने के लिए सजग है. कोर्ट हॉल्ट पर ऊपरी पुल निर्माण के लिए फाउंडेशन का काम शुरू किया गया है.
उपेंद्र कुमार, आईओडब्ल्यू
एक स्टेशन पर बनेंगे 10 शेड
पीजी रेलखंड के प्रत्येक स्टेशन या हॉल्ट पर 10 शेडों के निर्माण की योजना तैयार की गयी है. इसमें पांच शेड अप लाइन और पांच का निर्माण डाउन लाइन के प्लेटफाॅर्मों पर किया जायेगा. इस योजना का कार्यान्वयन पूरा हो जाने पर यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement