जहानाबाद नगर : शहर के इरकी स्थित भारथु पेट्रोल पंप लूटने में असफल अपराधियों ने वहां पर जमकर तोड़-फोड़ की. इस दौरान पंप मैनेजर के साथ मारपीट भी की गयी. इस घटना में पंप मैनेजर विजय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना शनिवार की रात करीब 8:30 बजे की है. इस संबंध में पंप के नोजल मैन के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि शनिवार की देर रात करीब 8:30 बजे नशे में धुत चार युवक बाइक से पेट्रोल लेने पहुंचे. युवकों ने 50 रुपये का पेट्रोल मांगा तो नोजल मैन पटना जिले के नादिरगंज थाना क्षेत्र के निवरा निवासी धनंजय कुमार ने भर दिया.
तभी चारों युवकों में से एक ने अपने को मदारपुर निवासी मुरारी यादव का दामाद बताते हुए और पेट्रोल भरने को कहा. जब नोजल मैन ने पैसे की मांग की तो युवक ने उसे गालियां देते हुए गर्दन दबाकर जमीन पर पटक दिया. हंगामा होते देख पंप के मैनेजर विजय शर्मा एवं सुधीर कुमार समेत पंप के अन्य कर्मी उसे बचाने पहुंचे तभी पंप के बाहर खड़े 25-30 की संख्या में अज्ञात युवकों की टोली लाठी-डंडे के साथ पंप की ओर दौड़ते हुए काउंटर रूम में घुसने का प्रयास करने लगी. हालांकि पंप कर्मी द्वारा युवकों को आते देख काउंटर रूम को अंदर से बंद कर दिया गया. युवकों की नीयत पंप से रुपये लूटने की थी लेकिन इसमें असफल होने पर युवकों ने पंप पर तोड़-फोड़ की तथा बीच-बचाव करने आये पंप मैनेजर विजय शर्मा को रॉड व लाठी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. नगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.