Advertisement
घरों में पंखे दे रहे जवाब, पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार
जहानाबाद : बीते कुछ दिनों से गर्मी राहत मिलने के बाद गर्मी फिर से अपना रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है. रविवार को ऊमस भरी गर्मी रहने से लोग काफी परेशान दिखे. घर में रहे या बाहर वातावरण में ऊमस के कारण लोग व्याकुल दिखे. गर्मी के कारण लोग ठंडी हवा की खोज […]
जहानाबाद : बीते कुछ दिनों से गर्मी राहत मिलने के बाद गर्मी फिर से अपना रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है. रविवार को ऊमस भरी गर्मी रहने से लोग काफी परेशान दिखे. घर में रहे या बाहर वातावरण में ऊमस के कारण लोग व्याकुल दिखे. गर्मी के कारण लोग ठंडी हवा की खोज में आस-पास के पेड़ के छांव का सहारा लेते दिखे.
रविवार को मौसम का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. घरों में लगे पंखे भी लोगों के शरीर को ठंडक प्रदान नहीं कर रही थी. सुबह होते ही तीखी धूप से लोग परेशान दिखे. पूरे दिन गर्मी की वजह से शरीर के पसीने नहीं सूख रहे थे. न घर में चैन था न बाहर सुकून मिल रहा था. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे एवं बूढ़े को हो रही थी. बच्चे गर्मी की वजह से बिलबिला रहे थे. वहीं बूढ़े गर्मी से काफी व्याकुल दिखे. सबसे ज्यादा परेशानी गृहिणियों को हुई. खाना बनाने के क्रम में वह पसीना से लथपथ हो जा रही थी. किचेन में खाना बनाते समय बार-बार साड़ी के पल्लू से पसीना पोंछ रही थी, फिर भी उनके शरीर से पसीना नहीं सूख रहा था. दोपहर में लोगों को गर्म हवा का एहसास काफी हुआ. मोटरसाइकिल चलाने वाले लोग चेहरे पर गमछा बांध घर से बाहर निकल रहे थे. गर्मी की वजह से लोगों के प्यास से गले सुख रहे थे. गर्मी की वजह से लोग शीतल पेय पदार्थ, सत्तु, नींबू-पानी आदि कई सामान का सेवन करते दिखे.
हरे वृक्षों की हो रही कटाई, पर्यावरण का हो रहा है नुकसान
करपी( अरवल). प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हरे वृक्षों की कटाई जोरों पर है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हरे वृक्षों की कटाई कर बेखौफ होकर हरे वृक्षों को आरा मशीन तक पहुंचाया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा, वंशी, करपी, रामपुर चौरम समेत विभिन्न क्षेत्रों में लगे हरे वृक्षों की लकड़ी की व्यापारी जोर -शोर से कटाई में लगे हैं. इससे क्षेत्र में पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच सकता है. प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर खुलेआम ट्रैक्टर पर हरे वृक्षों को लादकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हुए देखा जा सकता है. ऐसे ट्रैक्टर चालकों को किसी का भय नहीं होता. आश्चर्य की बात है कि स्थानीय थाना मुख्यालय की सड़कों से भी हरे वृक्ष को काटकर ट्रैक्टर पर ढुलाई की जाती है और ऐसे लोग अपने व्यापार को दिन दूनी, रात चौगुनी बढ़ा रहे हैं लेकिन पर्यावरण के प्रति ऐसे लोगों की कोई हमदर्दी नहीं है . किसान नेता पुनदेव सिंह ने जिलाधिकारी से मांग की है कि हरे वृक्षों की कटाई व अवैध आरा मिल संचालकों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इसे बंद किया जाये. वहीं अंचलाधिकारी जगदीश पासवान से बताया कि अवैध आरा मशीन संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement