Advertisement
फटाफट शादी का प्रचलन बढ़ा
जहानाबाद सदर : शादी-विवाह के लग्न में कहीं शहनाई गूंज रही है तो कहीं पर बैंड-बाजा की धुन सुनाई दे रही है. वहीं शहनाई व बैंड-बाजा से इतर फटाफट शादी का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है. शहर के गौरक्षणी स्थित माता मांडेश्वरी के मंदिर में शादी-विवाह के लग्न में रोजाना दर्जनों शादियां हो रही […]
जहानाबाद सदर : शादी-विवाह के लग्न में कहीं शहनाई गूंज रही है तो कहीं पर बैंड-बाजा की धुन सुनाई दे रही है. वहीं शहनाई व बैंड-बाजा से इतर फटाफट शादी का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है. शहर के गौरक्षणी स्थित माता मांडेश्वरी के मंदिर में शादी-विवाह के लग्न में रोजाना दर्जनों शादियां हो रही है.
यहां पर न शहनाई बजने की आवाज आती है और न ही बैंड-बाजा बजने की. शादी के समय सिर्फ महिलाएं द्वारा गीत गाने की ही आवाज सुनाई देती है. एक ओर लोग शादी-विवाह में बैंड-बाजार, शहनाई, डीजे, पंडाल, डेकोरेशन व खाने-पीने पर लाखों रुपये पानी की तरह बहा देते हैं, वहीं गौरक्षणी स्थित माता मांडेश्वरी के मंदिर में महज 800 रुपये में ही शादी संपन्न हो जाती है. मंदिर कमेटी द्वारा शादी करने वाला वर पक्ष से 450 रुपये तथा वधू पक्ष से 350 रुपये लेते हैं. उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के पुरोहित विवाह संपन्न करा देते हैं.
धर्मशाला की भी है व्यवस्था : गौरक्षणी माता मांडेश्वरी के मंदिर में धर्मशाला की भी व्यवस्था है. मंदिर कमेटी द्वारा धर्मशाला को वर पक्ष एवं वधू पक्ष को किराये पर देता है. मंदिर कमेटी द्वारा 11 घंटे के लिए धर्मशाला दिया जाता है. उसके एवज में महज 350 रुपये लिये जाते हैं. वर एवं वधू पक्ष के लोग धर्मशाला पहले ही बुक करा लेते हैं. उसके बाद शुभ मुहूर्त शुरू होने पर पुरोहित द्वारा शादी संपन्न करा दिया जाता है.
बताते चलें कि 14 अप्रैल से शादी-विवाह का लग्न शुरू हुआ है. गौरक्षणी मंदिर में महज सात दिनों में 150 शादियां संपन्न करा दिया गया.
क्या कहते हैं मुख्य पुरोहित
गौरक्षणी मंदिर में रोजाना दर्जनों शादियां इस लग्न में हो रही है. मंदिर कमेटी द्वारा वर पक्ष से 450 रुपये तथा वधु पक्ष से 350 रुपये लिये जाते हैं. उसके बाद विधि-विधान से शादी संपन्न करा दिया जाता है.
शंभुनाथ पांडेय, मुख्य पुरोहित, गौरक्षणी मंदिर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement