28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी कर 41 बोतल अंग्रेजी शराब

जहानाबाद नगर : नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 41 बोतल अंग्रेजी शराब तथा कारतूस बरामद किया. वहीं पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर शहर के […]

जहानाबाद नगर : नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 41 बोतल अंग्रेजी शराब तथा कारतूस बरामद किया. वहीं पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर शहर के सोइयाघाट पंचमहल्ला स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोछिया निवासी माले नेता सह पूर्व जिला पार्षद विंदेश्वर सिंह उर्फ उपाध्याय यादव के घर में छापेमारी की गयी.

छापेमारी के दौरान घर में छुपाकर रखा गया 375 एमएल का 41 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब तथा 0.38 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. छापेमारी के क्रम में परसबिगहा थाना क्षेत्र के गौछिया निवासी बिंदेश्वर सिंह उर्फ उपध्याय यादव, उसका पुत्र सौरव कुमार, अनुज कुमार, काको थाना क्षेत्र के नोनही निवासी गुड्डू कुमार, शकुराबाद थाना क्षेत्र के खैरूचक मठिया निवासी ओमप्रकाश कुमार उर्फ बाढ़ू यादव को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार लोगों के पास से 750 एमएल का रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब के बोतल में करीब 100 एमएल अंग्रेजी शराब, दो अपाची मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल तथा 0.38 का जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 253/18 दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को एसपी मनीष कुमार तथा एएसपी अभियान संजीव कुमार नगर थाना पहुंचे और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें