जहानाबाद : होली पर जिले के विभिन्न इलाकों में शराब का कारोबार करने वालों को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को दो स्थानों पर छापेमारी की. इसमें सात क्विंटल से अधिक जावा महुआ को पुलिस ने नष्ट किया. इस दौरान 20 लीटर महुआ शराब की भी बरामदगी हुई. खबर के अनुसार एक्साइज सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि हुलासगंज और मखदुमपुर थाना क्षेत्र के इलाके में धंधेबाजों के द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की पुलिस ने हुलासगंज थाना क्षेत्र के कसियावां बधार में छापेमारी की जहां 10 लीटर निर्मित देसी शराब जब्त हुई. मौका पाकर धंधेबाज फरार हो गये थे. इस स्थान से तकरीबन दो क्विंटल 25 किलोग्राम महुआ शराब बनाने के लिए रखा हुआ था जिसे नष्ट किया गया. एक अन्य छापेमारी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सामोचक महादलित टोले में हुई. बताया गया है कि उक्त टोले में तैयार की गयी 10 लीटर महुआ शराब जब्त कर तकरीबन पांच क्विंटल महुआ को नष्ट किया गया. धंधेबाजों ने होली पर्व के मद्देनजर बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाने की तैयारी की थी जिसे पुलिस ने विफल कर दिया.