27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा हुआ जख्मी

गुस्साये ग्रामीणों ने गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, सड़क जाम कर जताया विरोध जहानाबाद : भेलावर ओपी के रामदानी-पिंजौरा रोड पर रामदानी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे कुहासा के कारण बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र बुरी तरह घायल हो गया. […]

गुस्साये ग्रामीणों ने गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, सड़क जाम कर जताया विरोध

जहानाबाद : भेलावर ओपी के रामदानी-पिंजौरा रोड पर रामदानी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे कुहासा के कारण बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र बुरी तरह घायल हो गया. मृतका सोना देवी (55 वर्ष) विशुनपुर -हड़हर गांव निवासी रामभवन यादव की पत्नी थी.
दुर्घटना में उसका पुत्र शैलेंद्र कुमार (29 वर्ष) बुरी तरह जख्मी हुआ है. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पोस्टमार्टम रूम के पास बड़ी संख्या में जुटी महिलाएं दहाड़ मारकर रो रही थीं और कोहरे को कोस रही थी.
मृतका के पुत्र रविराज ने बताया कि उनका बड़ा भाई शैलेंद्र कुमार और मां सोना देवी उर्फ सोनम देवी बाइक पर सवार होकर अपने घर से पिंजौरा जा रहे थे. सुबह में कुहासा छाया हुआ था. उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे उनकी मां का चेहरा बोलेरो से कुचल गया. घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया कि शैलेंद्र कुमार धक्का लगने से दूर जा गिरा. उसको भी गंभीर चोट लगी है. दुर्घटना के बाद बोलेरो छोड़कर चालक फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया.
हेलमेट से बची बेटे की जान : बाइक सवार शैलेंद्र ने हेलमेट पहन रखी थी. इस कारण उसकी जान बच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर जोरदार थी. सड़क पर गिरने के कारण शैलेंद्र जख्मी हो गया. यदि हेलमेट नहीं पहने हुए होता तो सिर में गहरी चोट लगने से उसके साथ भी अनहोनी हो सकती थी. हालांकि दुर्घटना में वह इस कदर घायल हो गया कि इलाज के दौरान वह बेसुध पड़ा था. कई जगहों पर उसे चोट लगी हुई थी.
दी गयी सहायता राशि
प्रशासन की ओर से मृतका के परिजन को सहायता राशि दी गयी है. काको के बीडीओ नवकंज कुमार, प्रखंड प्रमुख जितेश कुमार और पिंजौरा पंचायत के मुखिया हरिलाल यादव ने परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक दिया.
सड़क जाम कर जताया विरोध
दुर्घटना के बाद सूचना पाकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक के कई परिजन भी आ गये. आक्राेशित भीड़ ने बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही तकरीबन 45 मिनट तक सड़क जाम कर विरोध जताया. भेलावर ओपी के प्रभारी अमन आनंद सशस्त्र बलों के साथ वहां पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भेलावर ओपी ले गये. पुलिस और कुछ ग्रामीणों के समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें